लोकसभा में शर्मिंदगी झेलने के बाद सरकार आज राज्यसभा में हर संभव पहलू पर विचार कर रही है, क्योंकि उसकी सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस लोकपाल विधेयक के उस प्रावधान का विरोध कर रही है, जिसमें राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति के बारे में नियम बनाए गए हैं।
तृणमूल इस पर एक संशोधन विधेयक भी लाने वाली है। पार्टी के इस स्पष्ट रुख के बीच कि वह संघीय संरचना के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होने देंगे, राज्य सभा में विधेयक पेश होने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस के छह राज्य सभा सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय के निवास पर बैठक की।
जहाजरानी राज्य मंत्री रॉय ने बताया कि लोकपाल विधेयक में लोकायुक्त से जुड़े प्रावधानों के लिए पार्टी सदन में संशोधन प्रस्ताव पेश करेगी। उन्होंने कहा कि प्रावधानों में परिवर्तन लाया जाना चाहिए। पार्टी को विधेयक के उन प्रावधानों पर आपति है, जिनमें राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति को अनिवार्य बना दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं