विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2022

Viral Video: ममता दीदी ने चाय की दुकान पर रोका अपना काफिला, लोगों को परोसे पकौड़े

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 88 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ गई हैं.

Viral Video: ममता दीदी ने चाय की दुकान पर रोका अपना काफिला, लोगों को परोसे पकौड़े

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीदी एक दुकान पर खड़ी होकर लोगों को पकौड़े दे रही हैं. सोशल मीडिया पर लोगों को ये वीडियो बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. दरअसल, एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, झारग्राम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क किनारे चाय की दुकान पर अपना काफिला रुकवाया और दुकान के अंदर जाकर लोगों को पकौड़े बांटना शुरू कर दिया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे शेयर कर रहे हैं.

देखें वीडियो

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को अपने काफिले के साथ गुजर रही थीं.  उनका काफिला जैसे ही पश्चिम बंगाल के झारग्राम के पास पहुंचा तो वहां रुक गईं. रुकने के बाद पास में एक चाय की दुकान के पास गईं और कमान अपने हाथ में ले लिया. ममता बनर्जी दुकान के अंदर चली गई व लोगों को आलू चाप (आलू के पकौड़े) बांटना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ लग गई. पहले तो लोग समझ ही नहीं पाएं कि सीएम खुद ही लोगों को आलू के पकौड़े बांट रही हैं. मगर जब सुरक्षाकर्मियों को देखा तो लोग समझ गए.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 88 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ गई हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जनता से जुड़ने के लिए जनता के बीच में मौजूद हैं दीदी. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह दीदी, वाह.

देखें वीडियो-

शोएब सानिया के तलाक की खबरों के बीच आ गया नया ट्विस्ट, जानें क्या है पूरी सच्चाई?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, वायरल वीडियो, पश्चिम बंगाल, बंगाल, Mamta Bannerjee, Viral Video, Trending Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com