विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं एक दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी, लेकिन राजनीति के लिए नहीं. पांच फरवरी की शाम को मैं दिल्ली जाऊंगी और छह फरवरी को दोपहर में समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद लौट आऊंगी.”

'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने एक विशेषज्ञ समिति बनाई है और उस पर मेरी राय मांगी है.
कोलकाता :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राज्य के बजट सत्र के उद्घाटन दिवस में भाग लेने के बाद छह फरवरी को होने वाली 'एक राष्ट्र एक चुनाव' (One Nation One Election) समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज नई दिल्ली पहुंचेंगी. ‘एक साथ चुनाव' की अवधारणा से असहमति व्यक्त करते हुए बनर्जी ने पिछले महीने उच्च-स्तरीय समिति को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह भारत की संवैधानिक व्यवस्था की बुनियादी संरचना के खिलाफ होगा.

राज्य के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर आयोजित धरने के दौरान बनर्जी ने कहा कि वह 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर होने वाली बैठक के लिए पांच फरवरी को दिल्ली जाएंगी. 

बनर्जी ने कहा, “उन्होंने एक विशेषज्ञ समिति बनाई है और उस पर मेरी राय मांगी है.”

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' में बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस के बीच संबंधों में तनाव के बीच वह दिल्ली की यात्रा करने वाली हैं. बनर्जी के हालिया बयानों से पता चला है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. 

उन्होंने इसपर भी संदेह जताया है कि कांग्रेस आम चुनावों में देश भर में 40 सीटों पर जीत हासिल कर पाएगी. 

दिल्ली जाऊंगी, लेकिन राजनीति के लिए नहीं : ममता 

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं एक दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी, लेकिन राजनीति के लिए नहीं. पांच फरवरी की शाम को मैं दिल्ली जाऊंगी और छह फरवरी को दोपहर में समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद लौट आऊंगी. राज्य का बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा.”

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति को मौजूदा संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की गुंजाइश का पता लगाने और सिफारिशें पेश करने के लिए कहा गया है. 

ये भी पढ़ें :

* "यात्रा मार्ग तय नहीं" : अखिलेश यादव के "निमंत्रण नहीं मिलने" के बयान पर बोली कांग्रेस
* बंगाल के लाखों मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखरबी, इस दिन तक बैंक अकाउंट में पैसे पहुंचाएगी ममता सरकार
* BJP से डर गई हैं ममता बनर्जी, रोज रुख बदल रही: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मध्‍य प्रदेश के मैहर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 6 लोगों की मौत 
'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगी ममता बनर्जी
यूट्यूब पर सर्च, शराब की बोतलें...मुखर्जी नगर छात्र सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Next Article
यूट्यूब पर सर्च, शराब की बोतलें...मुखर्जी नगर छात्र सुसाइड केस में बड़ा खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com