विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2022

"...यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी’’, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बुधवार को यहां मुलाकात की.

"...यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी’’,  राज्यपाल जगदीप धनखड़ और हिमंत बिस्व सरमा से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा
.मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘‘ मुझे हिमंत से मुलाकात करके अच्छा लगा"
दार्जिलिंग:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से बुधवार को यहां मुलाकात की. बनर्जी ने इसे ‘‘शिष्टाचार मुलाकात'' बताया और कहा कि इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव सहित किसी ‘‘राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा नहीं'' हुई. उन्होंने 40 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद कहा, ‘‘ हमने राष्ट्रपति चुनाव सहित कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की. यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी.''

सरमा धनखड़ से मुलाकात करने यहां राजभवन आए थे और राज्यपाल के आमंत्रण पर बनर्जी के पहुंचने के दौरान वह वहां मौजूद थे.मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘‘ मुझे हिमंत से मुलाकात करके अच्छा लगा. जब मैं कामाख्या मंदिर गई थी तब उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी. मेरा मानना है कि हमारे संबंध बने रहने चाहिए क्योंकि पश्चिम बंगाल में असम के बहुत लोग हैं, उसी प्रकार असम में बंगाल के बहुत से लोग हैं.....''यह पूछे जाने पर कि क्या उनके और सरमा के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई चर्चा हुई बनर्जी ने कहा,‘‘ये कैसे संभव ? हम अलग अलग दल में हैं.''

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com