अनुपम खेर ने कर्नल पुरोहित की वर्दी वाली फोटो शेयर की
नई दिल्ली:
मालेगांव धमाकों में आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित के जमानत पर रिहा होने के बाद सेना की वर्दी में अपना फोटो शेयर किया है. उनके इसी फोटो को अनुपम खेर ने ट्वीटर पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा है कि भारतीय सेना की वर्दी में दोबारा आपको देखकर खुशी हूई. लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित आपका स्वागत है.
पढ़ें: आतंकियों से लड़ चुके हैं कर्नल पुरोहित, सेना के गोदाम से RDX चुराने के आरोप में गए थे जेल
पुरोहित को कोलाबा मे सेना के इंटेलिजेंस यूनिट में ले जाया गया.केस के निस्तारण और जमानत पर बाहर होने की अवधि में कर्नल पुरोहित को किसी सैन्य यूनिट में अटैच किया जाएगा. उम्मीद है कि उसे मुम्बई मे ही रखा जाएगा क्योंकि मुम्बई मे ही एनआईए मालेगांव धमाके की जांच कर रहा है. निलंबन के दौरान पुरोहित अपनी सैनिक वर्दी पहनेंगे, हालांकि वह चाहें तो सादे कपड़े भी पहन सकते हैं. डिफेंस सर्विसेज रेगुलेशन पैरा 349 के अनुसार निलंबन कि स्थिति में सैन्य अधिकारी को ओपन अरेस्ट की स्थिति में रखा जाता है. लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को भी ओपन अरेस्ट की स्थिति में रखा जाएगा. उन पर कई तरह की बंदिशें रहेंगी.
इसे लेकर सोशल मीडिया पर अनुपम खेर को अच्छी और बुरी दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. मालेगांव बम धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित नौ साल बाद जेल से बाहर आए हैं, लेकिन सेना उनका निलंबन तुरंत वापस नहीं लेगा. हालांकि रिहाई के बाद उन्हें लेने के लिए सेना की तीन गाड़ियां तलोजा जेल पहुंची थीं. 9 साल बाद नवी मुंबई के तलोजा जेल से रिहा हुए लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित रिहाई के बाद सीधे कोलाबा में मिलिट्री इंटेलिजेंस की अपनी यूनिट में गए. सेना की ओर जारी बयान में कर्नल पुरोहित को लेकर कुछ नियम कायदे बताए गए हैं. लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को 20 जनवरी 2009 को गिरफ्तारी के कारण निलंबित किया गया था. जमानत के बाद भी फिलहाल पुरोहित निलंबन में ही रहेंगे. उनका निलंबन तुरंत वापस नहीं होगा. जेल से बाहर आने के बाद पुरोहित ने सबसे पहले अपनी पुरानी यूनिट में रिपोर्ट किया.Welcome back Lt. Col. Purohit. Nice to see you back in the Indian army uniform. Jai Ho. pic.twitter.com/M1UG2vlSZ0
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 30, 2017
पढ़ें: आतंकियों से लड़ चुके हैं कर्नल पुरोहित, सेना के गोदाम से RDX चुराने के आरोप में गए थे जेल
पुरोहित को कोलाबा मे सेना के इंटेलिजेंस यूनिट में ले जाया गया.केस के निस्तारण और जमानत पर बाहर होने की अवधि में कर्नल पुरोहित को किसी सैन्य यूनिट में अटैच किया जाएगा. उम्मीद है कि उसे मुम्बई मे ही रखा जाएगा क्योंकि मुम्बई मे ही एनआईए मालेगांव धमाके की जांच कर रहा है. निलंबन के दौरान पुरोहित अपनी सैनिक वर्दी पहनेंगे, हालांकि वह चाहें तो सादे कपड़े भी पहन सकते हैं. डिफेंस सर्विसेज रेगुलेशन पैरा 349 के अनुसार निलंबन कि स्थिति में सैन्य अधिकारी को ओपन अरेस्ट की स्थिति में रखा जाता है. लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को भी ओपन अरेस्ट की स्थिति में रखा जाएगा. उन पर कई तरह की बंदिशें रहेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं