विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

मालदीव में आपातकाल 30 दिन बढ़ाए जाने से भारत निराश, दिया यह कड़ा संदेश...

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मालदीव की संसद मजलिस ने जिस तरह से अपने संविधान का उल्लंघन करते हुए आपातकाल की अवधि को आगे बढ़ाया है, वह चिंता का विषय है.

मालदीव में आपातकाल 30 दिन बढ़ाए जाने से भारत निराश, दिया यह कड़ा संदेश...
मालदीव में आपातकाल 30 दिन बढ़ाए जाने से भारत निराश, दिया यह कड़ा संदेश... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने 5 फरवरी 2018 को अपने देश में आपातकाल की घोषणा की थी और इसकी अवधि परसों शाम समाप्त हुई थी जिसे 30 दिनों तक बढ़ाने का फैसला लिया गया. भारत ने कहा कि मालदीव की सरकार द्वारा अपने संविधान का उल्लंघन करते हुए आपातकाल को 30 दिनों तक बढ़ाए जाने से वह बेहद निराश एवं चिंतित है. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मालदीव की संसद मजलिस ने जिस तरह से अपने संविधान का उल्लंघन करते हुए आपातकाल की अवधि को आगे बढ़ाया है, वह चिंता का विषय है.

मालदीव में इमरजेंसी लगते ही पूर्व राष्ट्रपति गयूम को गिरफ्तार किया गया

मंत्रालय ने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने में देरी और न्यायपालिका समेत लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज को निलंबित करना जारी रखने से मालदीव में सामान्य स्थिति बहाल होने में और देरी हो सकती है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से और संविधान के अनुरूप काम करने की अनुमति दी जाए. इससे पहले, भारत ने कल भी कहा था कि उसे आशा है कि मालदीव समयसीमा समाप्त होने के बाद आपातकाल को फिर नहीं बढ़ायेगा और शीघ्र लोकतंत्र और कानून के शासन की राह पर लौटेगा.

Video- क्या भारत-मालदीव के रिश्ते सहज और बेहतर होंगे?


विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में परसों कहा था, हमारी यह उम्मीद है कि मालदीव सरकार आपातकाल की अवधि को आगे नहीं बढ़ायेगी ताकि मालदीव में राजनीतिक प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू की जा सके. मंत्रालय ने मालदीव सरकार से उच्चतम न्यायालय के एक फरवरी के आदेश को लागू करने को भी कहा जिसमें निवार्सित पूर्व नेता मोहम्मद नशीद एवं आठ अन्य की रिहाई सही अर्थो में सुनिश्चित की जा सके, साथ ही देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंताओं को दूर किया जा सके.

इनपुट-भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com