विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2014

मुंबई : नमन टॉवर में लगी भीषण आग, कई लोग छत पर फंसे

मुंबई:

मध्य मुंबई के परेल इलाके में स्थित नमन टॉवर नामक एक बहुमंजिली इमारत की 15वीं मंजिल पर आज आग लग गई, जिससे कई लोग छत पर फंस गये। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने के लिए छह दमकलें भेजी गई हैं और अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

वृहन्न मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि परेल इलाके की बीस मंजिली इमारत नमन टॉवर में आग लग गई है। आग बुझाने के लिए चार दमकलें भेजी गई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार छत पर कई लोग फंसे हुए हैं, जबकि निचली मंजिलों के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, बहुमंजीली इमारत में आग, नमन टॉवर, Mumbai, Naman Tower, Fire