गाजियाबाद पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. गाजियाबाद पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले जिन दो लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है वो दोनों पति-पत्नी बताए जा रहे हैं, जिनका नाम जाकिर पठान, अजमेरी पठान है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार गाजियाबाद पुलिस लागातार शातिर, गैंगस्टर, अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते अवैध रूप से अर्जित की गई कुल 11 अचल संपत्तियों (कीमत करीब 5 करोड़) को नियमानुसार जब्त किया है. इसके साथ ही एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं