विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत निर्मित जिन चार कफ सिरप को लेकर भारत सरकार को चेताया था, उन्हें बनाने वाली कंपनी की तरफ से सफाई सामने आई है. ये कफ सिरप हरियाणा के सोनीपत स्थित फार्मा कंपनी Maiden Pharmaceuticals Ltd बनाती है. WHO ने दवाइयों को अफ्रीकी देश गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत से जोड़ा था.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि पहले मीडिया और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए बच्चों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध हैं. तीन दशक से मेडिकल क्षेत्र में काम कर रहे हैं और ड्रग्स कंट्रोलर ऑफ इंडिया और हरियाणा सरकार के ड्रग्स कंट्रोलर के प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाता है.
कफ सिरप को लेकर भारत को चेताने के मामले में WHO की प्रक्रिया पर ही उठ रहे सवाल
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलर्ट के बाद भारत सरकार ने भी इन दवाओं को लेकर जांच शुरू कर दी है. टेस्टिंग के लिए Maiden फार्मा के Drugs के सैंपल लिए गए हैं. सरकारी एजेंसियों ने 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को सैंपल लिए हैं. देश की सेंट्रल और रीजनल ड्रग्स लैब में उसकी टेस्टिंग की जाएगी.
कंपनी का कहना है कि प्रोडेक्ट्स निर्यात संबंधित अथॉरिटी से अप्रूवल है और भारत में किसी भी तरह का प्रोडेक्ट नहीं बेचा जाता.
साथ ही कंपनी ने कहा कि सेंट्र्ल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से सैंपल लिए जा चुके हैं, उसके नतीजे आने अभी बाकि हैं. सैंपल के रिजल्ट आने तक इससे ज्यादा सफाई देना ठीक नहीं है.
गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत पर WHO ने चेताया, केंद्र सरकार ने शुरू की खांसी की 4 दवाइयों की जांच
बता दें, डब्ल्यूएचओ ने Promethazine Oral Solution, Kofexmalin Baby Cough Syrup, Makoff Baby Cough Syrup और Magrip N Cold Syrup इन चार प्रोडेक्ट्स को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारत सरकार ने डब्ल्यूएचओ से इन प्रोडेक्ट्स से जुड़ी और जानकारी मांगी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं