भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने खेल से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए रिटायरमेंट लेने की मंशा जाहिर की. उन्होंने लिखा कि "आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे 1929 (शाम 7:29) बजे से मुझे सेवानिवृत्त मानें." इसके साथ उन्होंने अपने बेहद सफल क्रिकेट कैरियर को समाप्त किया जिसमें उन्होंने भारतीय टीम को दो विश्व कप में जीत दिलाई. जैसे ही उन्होंने खबर ब्रेक की, ट्विटर पर लाखों प्रशंसकों ने इस महान विकेटकीपर और बल्लेबाज के लिए अपना प्यार और सम्मान जाहिर करना शुरू कर दिया.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा 'भारतीय क्रिकेट में आपका अत्यधिक योगदान है. 2011 का विश्व कप आपके साथ जीतना मेरे जीवन का सबसे अच्छा क्षण रहा. आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं.'
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- मैं दुनिया भर में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों में शामिल हूं जो भारतीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के अद्वितीय योगदान के लिए उनको धन्यवाद दे रहे हैं. उनके शांत स्वभाव ने भारत के पक्ष में कई गर्मजोशी भरे मोड़ दिए. उनकी कप्तानी में भारत को अलग-अलग फ़ॉर्मेट में दो बार विश्व चैंपियन का ताज मिला.
I join millions of cricket fans across the globe to thank @msdhoni for his unparalleled contributions to Indian Cricket. His cool temperament has turned several hot encounters in India's favour. Under his captaincy India was crowned World Champions twice in different formats.
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लिखा- एमएस धोनी ने क्रिकेट की अपनी अनूठी शैली के माध्यम से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में अपना योगदान देते रहेंगे. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं. विश्व क्रिकेट हेलीकॉप्टर शॉट को मिस करेगा माही!
.@msdhoni has mesmerized millions through his unique style of cricket. I hope he will continue to contribute towards strengthening Indian cricket in the times to come. Best wishes for his future endeavours.
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
World cricket will miss the helicopter shots, Mahi!
एस बदरीनाथ ने ट्वीट किया- जब आप बिना कुछ कहे नेतृत्व करते हैं, तो बिना कुछ पूछे बेहतर पाते हैं, बिना मीटिंग के टीम बनाते हैं. जब अन्य लोग उखड़ जाएं तब भी आप विनम्र बने रहते हैं. सादगी का प्रतीक हो...आप एमएस धोनी.
When you lead without saying, get the best with out asking, build a team without meetings ,be humble when others crumble and an epitome of simplicity ...you are @msdhoni #Dhoni pic.twitter.com/EhC0yFhbOX
— S.Badrinath (@s_badrinath) August 15, 2020
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा 'आपके जादू के लिए शुक्रिया एमएस धोनी.'
Thank you for the magic #Dhoni pic.twitter.com/BQ8f3cqF9m
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 15, 2020
मोहनलाल ने कहा- विदाई कप्तान एमएस धोनी, आपके सभी भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.
Farewell Captain @msdhoni, Best wishes to all your future endeavours#MSDhoni #Dhoni pic.twitter.com/7PrBEn5Icg
— Mohanlal (@Mohanlal) August 15, 2020
ट्विटर पर क्रिकेटर, नेताओं के अलावा धोनी के हजारों फैन उन्हें विदाई दे रहे हैं. वे उनके खेल को याद कर रहे हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
You have been such an inspiration to every sports person. Made the entire nation proud with your incredible achievements. Thanks for all the great & miraculous memories Mahi bhai. Have a happy retirement & very best wishes for your second innings @msdhoni #Dhoni #DhoniRetires pic.twitter.com/ub8baziDna
— Vinay Kumar R (@Vinay_Kumar_R) August 15, 2020
From “India A” to “The India” our journey has been full of question marks, commas, blanks & exclamations. Now as you put a full stop to your chapter, I can tell u from experience that the new phase is as exciting and there's no limit to DRS here!!! Well played @msdhoni @BCCI
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 15, 2020
So sorry to hear that #msdhoni retired half an hour ago. A true giant of the game, India's finest wicketkeeper-batsman & a transformative captain, he left a stamp on Indian cricket that defined an era. March on, Dhoniji. There will be other peaks to climb. https://t.co/Y4r8FBCO92
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 15, 2020
Thank you @msdhoni for all the unforgettable moments on the field of cricket. May your story continue to inspire the young talent of India to never give up, to be patient despite immense pressure and to do their best for the nation. #Dhoni
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) August 15, 2020
As the famous saying goes, the future belongs to whose who believe in the beauty of their dreams. Dhoni showed us that it's possible to scale even the most unimaginable heights, if we are willing to do whatever it takes. Thanks for inspiring us Mahi.#HappyBirthdayDhoni @msdhoni pic.twitter.com/N93nasYt5l
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) July 6, 2020
हेलीकॉप्टर शॉट के लिए जाने जाने वाले गैर पारंपरिक बल्लेबाज एमएस धोनी 2004-2005 में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के साथ भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. सीरीज में औसत प्रदर्शन के बावजूद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए फिर चुना गया. विशाखापट्टनम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे एक दिवसीय मैच में उन्होंने 148 रनों की तूफानी पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आने की घोषणा कर दी थी.
इस 39 वर्षीय विकेटकीपर और बल्लेबाज ने 2014 में टेस्ट मैच से विदा ले ली थी. पिछले साल विश्व कप में न्यूजीलैंड के हाथों भारत के सेमीफाइनल में हारने के बाद से वे आराम कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं