विज्ञापन

शेफाली केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध आता है तो हम जांच करवाएंगे : महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, "मैंने पहले दिन ही कहा था कि अगर कोई फाउल प्ले या किसी की शिकायत आती तो उसके अनुसार जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए, इससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

  • महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री ने जांच के संकेत दिए
  • शेफाली के स्वास्थ्य संबंधी दवाओं की जानकारी पुलिस को मिली है
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा
  • रिपोर्ट में संदिग्ध तत्व पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने देशभर में सभी लोगों को हैरान कर दिया था. बता दें कि कांटा लगा गर्ल बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं और कांटा लगा गाने के बाद लोग उन्हें बिग बॉस में उनके स्टिंट के लिए ही जानते थे. जानकारी के मुताबिक अभी तक भी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है और इस वजह से लोगों के जहन में ये सवाल अटका हुआ है कि आखिर शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई.

इसी बीच महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, "मैंने पहले दिन ही कहा था कि अगर कोई फाउल प्ले या किसी की शिकायत आती तो उसके अनुसार जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए, इससे स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध है तो हम जांच करेंगे और उचित कदम उठाए जाएंगे".

बता दें कि एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 3 दिन बाद भी नहीं आ सकी है. 27 जून की रात को उनकी मौत हुई थी और 28 जून को उसका पोस्टमार्टम हुआ था. जानकारी के मुताबिक, 1 या 2 जुलाई को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की उम्मीद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हर उस सवाल का जवाब मिल सकेगा, जो लोगों के जहन में है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिल सकता है इन सवालों का जवाब

पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शेफाली जरीवाला लंबे समय से एंटी एजिंग और स्किन व्हाइटनिंग की दवाएं ले रही थीं और इसके लिए उन्होंने डॉक्टर से सलाह भी नहीं ली थी. इसके अलावा वह मल्टी विटामिन्स और अन्य दवाएं भी वह खुद को फिट रखने के लिए लेती थीं. पुलिस को उनके घर से जो दवाएं मिली हैं, उनसे ये आशंका जताई जा रही है कि ये दवाएं उनकी मौत की वजह हो सकती हैं. 

  1. शेफाली की मौत की वजह क्या थी?
  2. मौत की वजह नेचुरल थी या बाहरी कारण?
  3. किसी बीमारी, कार्डियक अरेस्ट या किसी अन्य वजह से मौत हुई?
  4. मौत से पहले कोई दवा ली थी या कोई साइडइफेक्ट था?
  5. क्या खाने से फूड पॉइजनिंग हुई थी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com