विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 04, 2022

महाराष्ट्र: विश्वास मत से पहले शिवसेना के अजय चौधरी को हटाकर एकनाथ शिंदे को बनाया गया विधायक दल का नेता

इससे पहले दिन में, भाजपा के राहुल नार्वेकर को विशेष सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. 164 वोट हासिल करने वाले नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया, जिन्हें 107 वोट मिले.

Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र: विश्वास मत से पहले शिवसेना के अजय चौधरी को हटाकर एकनाथ शिंदे को बनाया गया विधायक दल का नेता
एकनाथ शिंदे शिवसेना विधायक दल के नेता बने.
मुंबई:

एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार के महत्वपूर्ण विश्वास मत से एक दिन पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने रविवार रात शिवसेना विधायक अजय चौधरी को विधायक दल के पद से हटा दिया. 

अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र ने शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया और ठाकरे गुट से संबंधित सुनील प्रभु को हटाकर, शिंदे खेमे से भरत गोगावाले को शिवसेना के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त किया.

शिवसेना ने कहा कि फैसले को अदालत में चुनौती दी जाएगी. शिवसेना के बागी विधायक और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को संबोधित पत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र विधान भवन प्रशासन को उनके गुट से 22 जून को एक पत्र मिला था, जिसमें पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा शिंदे को शिवसेना विधायक दल के समूह नेता के रूप में हटाने पर आपत्ति जताई गई थी.

अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के कार्यालय द्वारा रविवार रात जारी पत्र में कहा गया है कि मामले की वैधता पर चर्चा करने के बाद, अध्यक्ष ने पार्टी की विधायक इकाई के समूह नेता के रूप में शिवसेना विधायक अजय चौधरी की नियुक्ति को खारिज कर दिया.

पत्र, जिसकी एक प्रति पीटीआई के पास है, शिंदे को शिवसेना के सदन के नेता के रूप में बहाल करता है और सुनील प्रभु की जगह भरत गोगावाले को पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में नियुक्त करने को भी मान्यता देता है.

विकास ठाकरे गुट के लिए एक बड़ा झटका है, जिसमें 16 विधायक शामिल हैं, जो सोमवार के विश्वास मत के लिए गोगावाले द्वारा जारी किए जाने वाले व्हिप से बंधे होंगे. अगर ये 16 विधायक व्हिप का पालन करने से इनकार करते हैं, तो उन्हें अयोग्यता का सामना करना पड़ सकता है.

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि वे इस "असंवैधानिक" फैसले को अदालत में चुनौती देंगे.

लोकसभा के पूर्व महासचिव पी डी टी आचार्य ने निर्देश दिया है कि पार्टी नेता (प्रमुख) को उस पार्टी की विधायी इकाई के समूह के नेता को नियुक्त करने का अधिकार है. सावंत ने कहा कि आप कैसे कह सकते हैं कि (एकनाथ शिंदे) पार्टी के नेता हैं? 

उन्होंने आरोप लगाया कि निर्णय संविधान और लोकतांत्रिक मानदंडों को रौंदने के बराबर है. सावंत ने कहा, "भाजपा निरंकुशता की ओर बढ़ रही है." शिवसेना के अपदस्थ नेता अजय चौधरी ने कहा कि नए अध्यक्ष ने दोनों पक्षों की आपत्तियों पर कोई सुनवाई तक नहीं की.

उन्होंने पूछा "जब मेरा नाम शिवसेना समूह के नेता के पद के लिए प्रस्तावित किया गया था, तो उस पर शिवसेना विधायक दादा भूसे और संजय राठौड़ ने हस्ताक्षर किए थे. वे दोनों बाद में शिंदे खेमे में शामिल हो गए. स्पीकर इन तथ्यों की अनदेखी कैसे कर सकते हैं? जब मेरी नियुक्ति को मान्यता मिली थी. अध्यक्ष नरहरि जिरवाल, नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कैसे हस्तक्षेप कर सकते हैं?"

इससे पहले दिन में, भाजपा के राहुल नार्वेकर को विशेष सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. 164 वोट हासिल करने वाले नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को हराया, जिन्हें 107 वोट मिले.

कांग्रेस के नाना पटोले के इस्तीफा देने के बाद पिछले साल फरवरी से अध्यक्ष का पद खाली था. स्पीकर के चुनाव में मिले वोटों को देखते हुए, ऐसा लगता है कि फ्लोर टेस्ट के लिए संख्या शिंदे-भाजपा सरकार के पक्ष में है.

शिवसेना के रमेश लटके के निधन के कारण 288 सदस्यीय विधानसभा में एक पद रिक्त है. 287 विधायकों में से 271 ने मतदान किया, जबकि तीन विधायक - सपा के दो और एआईएमआईएम के एक विधायक ने मतदान से परहेज किया.

अनुपस्थित 12 विधायकों में से लक्ष्मण जगताप और मुक्ता तिलक (दोनों भाजपा) गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं. एनसीपी के दो विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के अलग-अलग मामलों में जेल में हैं. राकांपा के चार अन्य विधायक उपस्थित नहीं हुए.

कांग्रेस के दो विधायक प्रणीति शिंदे और जितेश अंतापुरकर भी सत्र में शामिल नहीं हुए. एक एआईएमआईएम भी सत्र में शामिल नहीं हुई.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची हाईकोर्ट से मिली जमानत
महाराष्ट्र: विश्वास मत से पहले शिवसेना के अजय चौधरी को हटाकर एकनाथ शिंदे को बनाया गया विधायक दल का नेता
J&K में सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड यतिन यादव गिरफ्तार, NEET-NET से जुड़े नेटवर्क की तलाश
Next Article
J&K में सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपर लीक का मास्टरमाइंड यतिन यादव गिरफ्तार, NEET-NET से जुड़े नेटवर्क की तलाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;