विज्ञापन

राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए

महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा में ढाई साल तक अध्यक्ष रहे नार्वेकर मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से निर्वाचित हुए हैं. नार्वेकर ने बतौर अध्यक्ष शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसले दिये हैं.

राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर चुने गए
(फाइल फोटो)

महाराष्ट्र विधानसभा में राहुल नार्वेकर को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह फैसला प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने किया है. दरअसल, राहुल नार्वेकर ने अध्यक्ष पद के लिए अकेले ही नामांकन दाखिल किया था और किसी अन्य ने इसके लिए नामांकन नहीं भरा था. इस वजह से राहुल को निर्विरोध स्पीकर चुन लिया गया. 

महाराष्ट्र की 14वीं विधानसभा में ढाई साल तक अध्यक्ष रहे नार्वेकर मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से निर्वाचित हुए हैं. नार्वेकर ने बतौर अध्यक्ष शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के पक्ष में महत्वपूर्ण फैसले दिये हैं.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ नार्वेकर ने रविवार को विधानसभा सचिव जितेंद्र भोले के समक्ष नामांकन दाखिल किया था. एमवीए नेताओं ने फडणवीस से मुलाकात की थी और उनसे उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने के प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया था. विपक्षी गठबंधन ने नेता प्रतिपक्ष का पद भी मांगा था. (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com