विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

Exclusive: 'आतंकियों ने पूछा-हिंदू कौन है, हाथ उठाते ही पापा को मार दी गोली'... बेटे ने सुनाई खौफनाक आपबीती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों की जान गई. इनमें दो विदेशी नागरिक शामिल हैं. इस हमले में महाराष्ट्र के संजय लेले समेत कुल 6 पर्यटकों ने अपनी जान गंवाई.

Pahalgam Terrorist Attack: " वहां पर लोग कुल 9 लोग थे. जिसमें मैं, मेरे पापा, मेरी मम्मी और मेरे दो मामा और मामी के साथ उनके बच्चे को थे. पहले तो आतंकियों ने पूछा कि हिंदू कौन है और मुस्लिम कौन है, जैसे ही मेरे पापा ने हाथ उठाया तुरंत ही उन लोगों ने गोली मार दी. मेरा हाथ पापा के सिर के करीब था तो मेरे पापा का खून मेरे हाथ पर गिरा, पहले तो लगा कि मेरे हाथ में गोली है, लेकिन डर के मारे हम लोग नीचे झुके हुए बैठे रहे, जब कुछ देर बाद आवाजें शांत हुईं और हम लोग उठे तो देखा मेरे फादर की आधी खोपड़ी का पता नहीं था."  यह कहना है कि पहलगाम आतंकी हमले में महाराष्ट्र के संजय लेले के बेटे का.

एनडीटीवी से बातचीत में संजय लेले के बेटे ने हर्षल लेले ने बताया कि जब जहां पर आतंकी हमला हुआ, वहां पर एक फूड स्टाल है. वहां पर हम लोग खाने के बाद निकलने वाले ही थे कि इस बीच फायरिंग की आवाज आई.

लोकल ने नीचे झुकने को बोला

पहले तो हम लोगों ने एक दो फायरिंग के साउंड इग्नोर किए, क्योंकि वहां पर कई सारी गेम एक्टिविटी हो रही थी तो हमें लगा कि उधर का कुछ आवाज होगा. हालांकि, कुछ देर फायरिंग के राउंड बढ़ गए. जिससे हम लोग समझ गए कि टेररिस्ट अटैक है.  वहां के लोकल ने हमें बताया कि नीचे झुक जाओ, नहीं तो ये लोग मार डालेंगे. इस पर हम नीचे झुक गए. मैंने खुद वहां पर एक टेररिस्ट देखा.

मेरे मामा हेमंत जोशी ने रिक्वेस्ट किया, मुझे जाने दीजिए. तो तुरंत उनको सीधा शूट कर दिया. मेरे दूसरे मामा अतुल मोने ने यह देख पत्नी और बेटी को पकड़कर कहा कि हमें छोड़ दीजिए, हम लोग कुछ भी नहीं करने वाले.

हिंदू-मुस्लिम को अलग होने को कहा

उनको बोला, "आप बाजू हट जाओ, वरना आपको भी गोली मार देंगे." लेकिन उन लोगों ने उनकी बेटी और वाइफ को छोड़ा नहीं और पेट में गोली मार दी. इस दौरान उन लोगों ने कहा कि हिंदू अलग-अलग हो जाओ और मुस्लिम अलग हो जाओ. इस दौरान हमारे में से एक दो लोग मुस्लिम थे तो पहले वे बाजू में हट गए. वापस उन लोगों ने फिर पूछा कि हिंदू कौन है, मुस्लिम कौन. मेरे पापा ने हाथ खड़ा किया तो तुरंत उनके सिर में गोली मार दी.

यह भी पढे़ं-

बाल-बाल बच गए... पहलगाम हमले के चश्मदीद ने आपबीती में सुनाई उस दिन की पूरी कहानी

Exclusive: हिंदू हूं... इतना बोलते ही आतंकियों ने मार दी थी गोली, NDTV से बोलीं- शुभम द्विवेदी की पत्नी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com