महाराष्ट्र : महानगरी टाइम्स के पत्रकार शशिकांत वारिशे की दुर्घटना में मौत पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने अभी मामले में हत्या का नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर को गिरफ्तार कर लिया है.

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में महानगरी टाइम्स के पत्रकार शशिकांत वारिशे की स्कूटर को 6 फरवरी को एक जीप ने टक्कर मार दी थी. 7 की सुबह शशिकांत की मौत हो गई. आरोप है कि पत्रकार शशिकांत ने अपने अखबार में 6 फरवरी की सुबह जमीन के कारोबार से जुड़े पंढरीनाथ आंबेरकर के खिलाफ खबर प्रकाशित की थी. 

आरोप है कि इसी से नाराज होकर पंढरीनाथ ने अपनी जीप से शशिकांत के स्कूटर को टक्कर मार दी. हालांकि, पुलिस ने अभी मामले में हत्या का नहीं बल्कि गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर को गिरफ्तार कर लिया है.

अब इस मामले को लेकर कई पत्रकार और शशिकांत वारिशे के परिवार वाले सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह हत्या है? उनका कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि 6 फरवरी की सुबह जमीन के कारोबार से जुड़े पंढरीनाथ आंबेरकर के खिलाफ खबर प्रकाशित होती है और उसी दिन शशिकांत वारिशे की दुर्घटना हो गई थी.

यह भी पढ़ें-
तुर्की-सीरिया में भूकंप के बाद सर्दी का सितम : अब तक 7,800 मौत, हालात जान सिहर उठेंगे आप
दिल्ली में आज तेज हवा चलने की संभावना, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में हो सकती है बर्फबारी
"सदन को गुमराह..": PM पर आरोप लगाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
गुरुग्राम में 13 साल की किशोरी पर अत्याचार : दंपति कई दिनों तक रखता था भूखे, गर्म चिमटे से पीटते थे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com