Maharashtra, Jharkhand Election Date : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly election) और झारखंड (Jharkhand Assembly election) में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे." भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ईसीआई दोनों राज्य में समावेशी और सुलभ चुनावों के जरिए सुचारू मतदान अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 5 जनवरी को खत्म होगा. महाराष्ट्र में 288 तो झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. 2019 में महाराष्ट्र में 1 चरण में जबकि झारखंड में 5 चरण में चुनाव हुए थे. हालांकि, 2019 में दोनों ही राज्यों में अलग-अलग चुनाव हुए थे. महाराष्ट्र चुनाव हरियाणा के साथ हुआ था, जबकि झारखंड का चुनाव दिसंबर में हुआ था.
Maharashtra, Jharkhand Election Date UPDATES:
हम पूरी तरह तैयार : झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
#WATCH | Delhi: Jharkhand Assembly elections to be held in 2 phases, on November 13 and November 20.
— ANI (@ANI) October 15, 2024
Former CM & BJP leader Arjun Munda says, "Today, Election Commission has announced the results. With this, the countdown of current government begins. Current government has… pic.twitter.com/6pzOECNiEc
हर मोर्चे पर मौजूदा सरकार फेल : पूर्व CM अर्जुन मुंडा
#WATCH | Delhi: Jharkhand Assembly elections to be held in 2 phases, on November 13 and November 20.
— ANI (@ANI) October 15, 2024
Former CM & BJP leader Arjun Munda says, "Today, Election Commission has announced the results. With this, the countdown of current government begins. Current government has… pic.twitter.com/6pzOECNiEc
हम चुनाव के लिए तैयार : महाराष्ट्र BJP स्टेट यूनिट चीफ
#WATCH | On 20 November Assembly elections in Maharashtra, state unit chief of BJP, Chandrashekhar Bawankule says, "...Mahayuti is ready for the elections. The formula of the three parties will be out soon. The double engine government can take the state on the path of… pic.twitter.com/VmDnlIiJj2
— ANI (@ANI) October 15, 2024
महाराष्ट्र-झारंखड चुनेंगे डबल इंजन की सरकार : CM पुष्कर सिंह धामी
#WATCH | Haldwani: On the announcement of election dates in Maharashtra and Jharkhand, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "People in Maharashtra and Jharkhand will choose a double engine government, we will take forward the development that is taking place in the country… pic.twitter.com/wfNH2SYw7I
— ANI (@ANI) October 15, 2024
महाराष्ट्र-झारंखड चुनाव ऐलान पर कांग्रेस नेता हरीश रावत
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: On the announcement of election dates in Maharashtra and Jharkhand, Congress leader Harish Rawat says, "Our alliance will win the assembly elections in Maharashtra and Jharkhand. We have learnt a lesson from Haryana and will be more careful.… pic.twitter.com/cAyEdufu0A
— ANI (@ANI) October 15, 2024
महाराष्ट्र और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, मायावती ने किया ऐलान
1. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य विधानसभा आमचुनाव के लिए तारीख़ों की आज की गई घोषणा का स्वागत। चुनाव जितना कम समय में तथा जितना पाक-साफ अर्थात् धनबल व बाहुबल आदि के अभिशाप से मुक्त हो उतना ही बेहतर, जिसका पूरा दारोमदार चुनाव आयोग पर ही निर्भर। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) October 15, 2024
उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर नहीं हुआ उप-चुनाव की तारीखों का ऐलान.
विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 47 सीट के लिए 13 नवंबर तथा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव.
झारखंड में विधानसभा की 81 सीट हैं. इनमें 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति और नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. जहां दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
झारखंड में होंगे 29,562 मतदान केंद्र
झारखंड में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे, इसके लिए 29,562 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से 5042 मतदान शहरी इलाकों में जबकि 24,520 केंद्र ग्रामीण इलाकों में होंगे.
उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान
चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 15 राज्यों की 44 विधानसभा सीटों और 1 संसदीय सीटों पर उपचुनाव होना है. इन पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे... इनके नतीजे भी 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे...
झारखंड में 2.6 करोड़ कुल वोटर
झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिनमें से 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है. झारखंड में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.
महाराष्ट्र में एक ही चरण में वोटिंग
- 20 नवंबर को वोटिंग
- वोटों की गिनती 23 नवंबर को
- नामांकन जमा करने की तिथि: 29 अक्टूबर
- नामांकन की स्क्रूटनी : 30 अक्टूबर
- नामांकन वापस लेने की तिथि: 4 नवंबर
महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर
- 4.97 करोड़ पुरुष
- 4.66 करोड़ महिला
- 1.85 करोड़ युवा मतदाता (20-29 आयु वर्ग)
- 20.93 लाख वोटर पहली बार वोट करेंगे (18-19 आयु वर्ग)
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
देखिए, झारखंड में कब डाले जाएंगे वोट
झारखंड में दो चरणों में वोटिंग
झारखंड में दो चरणों में 13-20 नवंबर को वोटिंग करवाई जाएगी. नतीजे महाराष्ट्र के साथ 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
देखिए, महाराष्ट्र में कब डाले जाएंगे वोट
चुनाव की हर प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी.
झारखंड में 29562 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जाएंगे
झारखंड में 2.6 करोड वोटर्स
महाराष्ट्र में 9.63 करोड़ वोटर्स
महाराष्ट्र में 26 नवंबर 2024 को मौजूदा सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. : मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार
झारखंड को लेकर BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत
झारखंड को लेकर BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत. महाराष्ट्र को लेकर बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक फिर होगी. झारखंड में एक-एक सीट पर तीन-तीन उम्मीदवारों पर कोर ग्रुप की बैठक में विचार हो चुका है. कोर ग्रुप के बनी लिस्ट पर आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार होगा. झारखंड में बीजेपी आजसू को 9, JDU 2 और LJP को एक सीटें दे सकती है जबकि LJP 4 सीट मांग रही थी. आदिवासी बेल्ट की 28 सीटों पर आदिवासी उम्मीदवारों को उतारेगी. उम्मीदवारों की लिस्ट में चंपई सोरेन और सीता सोरेन की बेटी का नाम भी शामिल है. उम्मीदवारों के जीतने की संभावना पर ही टिकट दिए जाएंगे.
हम पूरी तरह से तैयार हैं: महुआ माजी
जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारी सरकार साल भर काम करती है, परीक्षा के समय में अलग से पढ़ने की जरूरत नहीं होती. जनता का विश्वास हमें मिल रहा है, यही हमारे लिए काफी है. हम फिर से इस सरकार को रिपीट करेंगे और जेएमएम तथा महागठबंधन की सरकार बनेगी. सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, गठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच बातचीत चल रही है. मजबूत उम्मीदवार को टिकट दी जाएगी. मुद्दा विकास है, और हमारा मकसद झारखंड को नंबर वन प्रदेश बनाना है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्यपाल द्वारा नियुक्त सात विधान पार्षदों ने ली शपथ
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से कुछ घंटे पहले, राज्यपाल द्वारा नियुक्त सात विधान पार्षदों ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. सात नए विधान पार्षदों में से तीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मनोनित किया था जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो-दो सदस्य हैं.
राज्यपाल छह साल के कार्यकाल के लिए 12 प्रत्याशियों को विधान पार्षद के रूप में नियुक्त कर सकते हैं और इन्हें समाज के विभिन्न वर्गों से नियुक्त किया जाता है.
सोमवार को, राज्य मंत्रिमंडल ने 12 में से सात नामों पर सहमति दे दी थी और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से भी स्वीकृति मिल गई थी. उनकी मंजूरी के साथ, राज्य सरकार ने विधान भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया। शेष पांच पद अभी खाली हैं.
कांग्रेस जेएमएम के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव: केशव महतो
झारखंड में कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में विधानसभा चुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ गठबंधन में लड़ेगी और सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द लिए जाने की उम्मीद है. झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो ने कहा, ‘‘हम राज्य में अपने घटक दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे. सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला जल्द किया जाएगा। हमें अपने विकास कार्यों के दम पर चुनाव जीतने का भरोसा है.’’ झामुमो ने भी विश्वास जताया कि उसका गठबंधन फिर से सत्ता में आएगा.
चुनाव आयोग की टीम ने किया था झारखंड का दौरा
मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में टीम पिछले दिनों झारखंड दौरे पर पहुंची थी. आयोग की टीम ने सभी दलों से चुनाव पर फीडबैक भी लिया था. राज्य के नेताओं ने दीवाली, छठ के साथ ही राज्य गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का की अपील आयोग की टीम से की थी.
महाराष्ट्र-झारखंड में कितनी सीटों पर चुनाव?
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटे हैं. वहीं झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तो झारखंड में 5 जनवरी 2025 को विधानसभा का कार्यकाल पूरा होना है. वहीं 50 सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं. यही वजह है कि आज चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है.
कितने चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव?
2019 में महाराष्ट्र में एक चरण में जबकि झारखंड में पांच चरण में चुनाव हुए थे. इस बार महाराष्ट्र में एक चरण में जबकि झारखंड में 2 या 3 चरणों में मतदान होने की संभावना है. हालांकि 2019 में दोनों ही राज्यों में अलग-अलग चुनाव हुए थे. महाराष्ट्र चुनाव हरियाणा के साथ हुआ था, जबकि झारखंड का चुनाव दिसंबर में हुआ था.
बिहार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव की तारीख का होगा ऐलान
आज दो राज्यों के विधान सभा के कार्यक्रम के अलावा बिहार के चार विधान सभा सीट रामगढ़ , तरारी , बेलागंज और इमामगंज पर उप चुनाव के कार्यक्रम की भी घोषणा होगी. इन चारों सीट से 2020 में चुने गये विधायक सुधाकर सिंह , सुदामा प्रसाद , सुरेंद्र यादव और जीतन राम माँझी पिछले लोक सभा चुनाव में बक्सर , आरा , जहानाबाद और गया से सांसद चुने गये थे. रामगढ़ और बेलागंज राष्ट्रीय जनता दल के खाते में थी इसके अलावा तरारी सीपीआई माले और इमामगंज हिंदुस्तान अवामी मोर्चा की परंपरागत सीट रही हैं. इस बार उप चुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज भी अपने उम्मीदवार खड़ा करने जा रही हैं.