विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

महाराष्ट्र अब विदेशी निवेश के लिए पसंदीदा स्थान है: मुख्यमंत्री शिंदे

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दावोस बैठक (2023 में) में हस्ताक्षरित 85 प्रतिशत समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का सफल क्रियान्वयन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विभिन्न देशों के निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है.’’

महाराष्ट्र अब विदेशी निवेश के लिए पसंदीदा स्थान है: मुख्यमंत्री शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य विभिन्न देशों से निवेश के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है और यह राज्य के अनुकूल कारोबारी माहौल को दर्शाता है. शिंद ने नए साल का आगाज यहां आधी रात को एक रक्त दान शिविर में हिस्सा लेकर किया. शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान और मुंबई में जारी गहन सफाई अभियान के सकारात्मक प्रभाव पर भी बात की.

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दावोस बैठक (2023 में) में हस्ताक्षरित 85 प्रतिशत समझौता ज्ञापनों (एमओयू) का सफल क्रियान्वयन हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विभिन्न देशों के निवेश के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है.''

शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से उनकी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से 20,000 से अधिक लोगों को 165 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्रदान की गई, जबकि पहले केवल दो से तीन करोड़ रुपये की मदद की जाती थी.

मुख्यमंत्री शिंदे ने स्वच्छ, हरित और स्वस्थ मुंबई के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com