
महाराष्ट्र में हुए एक खौफनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार ये हादसा वाशिम में हुई है. पुलिस के अनुसार वाशिम जिले से गुजरने वाले समृद्धी महामार्ग पर गुरुवार रात 9 बजे ये हादसा हुआ है.
पुलिस के अनुसार वाशिम के शेलूबाजार के पास एक कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए .पुलिस की जांच में पता चला है कि कार पुणे से नागपुर की ओर जा रही थी, तभी चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और वाहन तेज रफ्तार में हादसे का शिकार हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और अन्य वाहन चालक तुरंत मदद के लिए आगे आए. पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं