विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2022

महाराष्ट्र विधानसभा में आज फिर फ्लोर टेस्ट के दौरान लगे 'ED, ED' के नारे

महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. एकनाथ शिंदे के समर्थन में 164 वोट पड़े, जबकि सरकार के खिलाफ 99 वोट पड़े हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा में आज फिर फ्लोर टेस्ट के दौरान लगे 'ED, ED' के नारे
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बहुमत मिल गया. फ्लोर टेस्ट के दौरान जब उद्धव ठाकरे गुट के एक विधायक एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे थे तो विपक्षी विधायकों ने हूटिंग शुरू कर दी और 'ईडी, ईडी' के नारे लगाने लगे. संतोष बांगर, जिन्होंने पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर उद्धव ठाकरे के समर्थन में रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, आज वह शिंदे के पक्ष में आ गए.

विश्वास मत के दौरान प्रताप सरनाइक ने जब एकनाथ शिंदे का समर्थन किया तो विपक्षी विधायकों ने "ईडी, ईडी" के नारे भी लगाए. सरनाइक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी-लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है. 

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने जीता विश्वासमत, समर्थन में 164 MLAs ने किया वोट; 10 बातें

रविवार को भी विधानसभा स्पीकर के चुनाव के दौरान विपक्षी विधायकों ने उस वक्त 'ईडी, ईडी' के नारे लगाना शुरू कर दिया, जब एकनाथ शिंदे खेमे की शिवसेना विधायक यामिनी यशवंत जाधव मतदान कर रही थी. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के कथित उल्लंघन के सिलसिले में जाधव के पति और शिवसेना नेता और बृहन्मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव के प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आए हैं.

बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया. एकनाथ शिंदे के समर्थन में 164 वोट पड़े, जबकि सरकार के खिलाफ 99 वोट पड़े हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com