विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2022

34 विधायकों ने गवर्नर को खत लिखकर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन किया

'बागी' विधायकों के इस लेटर में विद्रोही तेवर अख्तियार करने के कारणों का खुलासा किया है.

34 विधायकों ने गवर्नर को खत लिखकर शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे का समर्थन किया
महाराष्‍ट्र का सियासी संकट सुलझने के बाद बजाय और अधिक उलझता जा रहा है
मुंबई:

Maharashtra crisis: महाराष्‍ट्र का सियासी संकट सुलझने के बाद बजाय उलझता जा रहा है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाले बागी विधायक ने अब अपने तेवर और सख्‍त कर लिए हैं. शिंदे के समर्थक विधायकों ने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी और महाराष्‍ट्र विधानसभा के डिप्‍टी स्‍पीकर का पत्र लिखकर आग्रह किया है कि एकनाथ शिंदे, जिन्‍हें शिवसेना ने वर्ष 2019 में विधायक दल का नेता नियुक्‍त किया था, वे इस पद पर बने रहेंगे. इनका यह भी कहना है कि भारत गोगावले को पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्‍त किया गया है और वे अभी भी शिवसेना में हैं.

'बागियों' के इस लेटर में विद्रोही तेवर अख्तियार करने के कारणों का खुलासा किया है. खास बात यह है कि इसमें कहा गया है कि वे इस बात की पुष्टि करते हैं कि शिंदे विधायक दल के नेता हैं. उन्‍होंने भरत गोगावले की चीफ व्हिप के तौर पर नियुक्ति की बात कही. इन्‍होंने सुनील प्रमुख की इस पद पर नियुक्ति को रद्द कर दिया. इस पत्र में निर्दलीय सहित 34 विधायकों के दस्‍तखत हैं. गौरतलब है कि शिंदे ने एक ट्वीट कर सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से आज शाम को बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक को "अवैध" बताया है.

बागियों के तेवरों को देखते हुए शिवसेना की ओर से बैठक का लेटर जारी किया था, जिसमें चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शाम 5 बजे की इस बैठक में भाग न लेने वालों विधायकों पर कार्रवाई की जाएगी. व्‍हाट्सएप ईमेल और एसएमएस के जरिये भेजे गए इस लेटर में कहा गया है कि शिवसेना ने 'वर्षा' (सीएम उद्धव ठाकरे का आधिकारिक आवास) सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. सीएम ठाकरे, जो कि कोविड संक्रमित है, के वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिये इस बैठक की अध्‍यक्षता करने की संभावना है.

* महाराष्ट्र के सियासी मैदान में चल रहा आंकड़ों का खेल, 10 बातों में समझें इस समीकरण को
* बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आखिर कैसे द्रौपदी मुर्मू को समर्थन किया?
* UP में बुलडोज़र की कार्रवाई कानूनी, सुप्रीम कोर्ट में योगी आदित्यनाथ सरकार का हलफ़नामा

"मुझे किडनैप किया गया था": सूरत से भागकर वापस लौटने वाले शिव सेना विधायक बोले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com