महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 32 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 81,36,511 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों की संख्या 1,48,414 पर स्थिर है. इस दौरान 20 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 79,87,948 तक पहुंच गया. अधिकारी ने कहा कि रविवार को 19,049 नमूनों की जांच की गई, जिससे कुल जांच किए गए नमूनों की संख्या 8,58,61,429 हो गई.
मुंबई सर्कल में सबसे अधिक 12 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद पुणे में 11, नागपुर में पांच और अकोला में चार मामले दर्ज किए गए. लातूर, औरंगाबाद, कोल्हापुर और नासिक हलकों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र में अब 148 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से मुंबई और पुणे में क्रमशः 50 और 42 मामले हैं. राज्य में ठीक होने की दर 98.17 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है.
ये भी पढे़ं-
- अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत पर भाजपा विधायक की "लव जिहाद" थ्योरी, एक अन्य अभिनेता से हुई पूछताछ
- कोरोना संकट के लिए कितनी तैयार देश की स्वास्थ्य सुविधाएं? 27 को मॉक ड्रिल, आपात स्थिति पर फोकस
- तुनिशा शर्मा सुसाइड केस : 15 दिन पहले शीजान से हुआ था ब्रेकअप, तनाव में थीं एक्ट्रेस - FIR
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं