विज्ञापन

महाराष्ट्र चुनाव 2024: इन सीटों पर एमवीए में हो सकती है फ्रेंडली फाइट, फाइनल सीट शेयरिंग कब?

महाराष्ट्र में नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है. इसके बाद भी महाविकास अघाड़ी में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई अंतिम समझौता नहीं हो पाया है. इस वजह कम से कम चार सीटों पर एमवीए में शामिल दल आमने-सामने चुनाव लड़ने की स्थिति में हैं.

महाराष्ट्र चुनाव 2024: इन सीटों पर एमवीए में हो सकती है फ्रेंडली फाइट, फाइनल सीट शेयरिंग कब?
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इसके बाद भी महाराष्ट्र की सत्ता में वापस आने का सपना देख रही महा विकास अघाड़ी अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं कर पाई है. एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने कम से कम चार सीटों पर एक दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं. 

कहां-कहां हो सकता है फ्रेंडली फाइट

कांग्रेस ने रविवार को जारी अपनी चौथी सूची में दिलीप माने को शोलापुर से उम्मीदवार घोषित किया. इसी सीट से शिवसेना (यूबीटी) ने अमर पाटील को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. इसी तरह से धाराशिव जिले की परांदा विधानसभा सीट पर शिवसेना (यूबीटी) ने राहुल पाटील को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.वहीं इस सीट पर शरद पवार की एनसीपी ने पूर्व विधायक राहुल मोटे को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. पिछले चुनाव में इस सीट से शिवसेना के तानाजी सावंत जीते थे. बाद में वो एकनाथ शिंदे के साथ चले गए. इस समय वो राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं.

इसी तरह से यवतमाल जिले के डिग्रास विधानसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) ने पवन जैसवाल को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. वहीं इसी सीट से कांग्रेस ने अपने पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. 

कब तक होगी एमवीए में सीट शेयरिंग

शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस में इसी तरह की लड़ाई सांगली जिले की मिराज सीट पर भी देखने को मिल सकती है. वहां से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार के रूप में तानाजी आनंद सतपुते ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सागर मोहन वानखेडे ने पर्चा दाखिल किया है.इसी तरह से परभनी जिले की जिंतूर विधानसभा सीट से कांग्रेस सुरेश नागरे को फार्म-ए और बी देने को तैयार थी. इस सीट से शरद पवार की एनसीपी ने विजय बांभले को अपना उम्मीदवार घोषित कर रखा है. अब नागरे ने वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया है. 

एक ही सीट पर एमवीए के अलग-अलग दलों के उम्मीदवार घोषित कर देने से इन दलों में मनमुटाव भी हो सकता है. यह मनमुटाव एमवीए की जीत-हार को भी प्रभावित कर सकती है.लेकिन कोई भी दल इस पर अभी खुल कर बात करने को तैयार नहीं है, क्योंकि ऐसा एमवीए के तीनों दलों और उनके सहयोगी दलों ने किया है. हालांकि महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को कहा था कि एमवीए में सीट शेयरिंग का अंतिम फैसला मंगलवार को हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: 20 साल के लड़के ने सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को दी थी धमकी, नोएडा से किया गया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com