महाकुम्भ 2025 के अंतिम अमृत स्नान के लिए भारतीय रेल ने व्यापक तैयारी की हैं.सभी रेलवे जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी और सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं की सहायता हेतु जुटे रहने का निर्देश दिया गया है.यात्रियों के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था भी की गई है.कुल मिलाकर प्रयागराज से 350 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना है- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री
महाकुम्भ 2025 के अंतिम अमृत स्नान के लिए भारतीय रेल ने व्यापक तैयारी की हैं। सभी रेलवे जोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी और सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं की सहायता हेतु जुटे रहने का निर्देश दिया गया है। यात्रियों के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेनों के संचालन की व्यवस्था भी की गई है। कुल मिलाकर प्रयागराज से 350 से अधिक ट्रेनों को चलाने की योजना है- अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री
तमिलनाडु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोयंबटूर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह में शामिल होंगे.
#WATCH तमिलनाडु: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोयंबटूर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन और राज्य भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल कोयंबटूर में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि समारोह… pic.twitter.com/gOPovXAUov
दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं...एक जनप्रतिनिधि हजारों करोड़ की रिश्वत कैसे ले सकता है...जांच करना हमारा काम नहीं बल्कि एजेंसियों का काम है। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते इन रिपोर्टों पर चर्चा करेंगे। हम उन लोगों को बेनकाब करेंगे जिन्होंने दिल्ली की जनता को लूटा है..."
#WATCH दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पेश होने पर दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, "मैं स्तब्ध हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं...एक जनप्रतिनिधि हजारों करोड़ की रिश्वत कैसे ले सकता है...जांच करना हमारा काम नहीं बल्कि एजेंसियों का काम है। हम जनप्रतिनिधि होने के नाते इन रिपोर्टों पर… pic.twitter.com/XZe6ryHFpj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
एक देश एक चुनाव पर जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद पीपी चौधरी कहते हैं, "यह एक अच्छी बैठक थी. सभी सदस्यों का रुख सकारात्मक था. सबसे पहले जस्टिस अवस्थी ने प्रेजेंटेशन दिया. उनके बाद पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने प्रेजेंटेशन दिया.
देखें वीडियो
#WATCH | Chairman of JPC on One Nation One Election, BJP MP PP Choudhary says, "It was a good meeting. All members had a positive attitude. First, Justice Awasthi gave a presentation. After him, ex-CJI UU Lalit gave a presentation. All Members appreciated them for the… https://t.co/R2pBpyZXWb pic.twitter.com/YZa5rEx0Of
— ANI (@ANI) February 25, 2025
दिल्ली के मंत्री परवेश साहिब सिंह ने कार्यालय का कार्यभार संभाला। उन्हें PWD, विधायी मामले, I&FC, जल और गुरुद्वारा चुनाव विभाग आवंटित किए गए हैं.
#WATCH | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh takes charge of the office. He has been allocated the Departments of PWD, Legislative Affairs, I&FC, Water and Gurudwara Elections. pic.twitter.com/3tw10AOe2u
— ANI (@ANI) February 25, 2025
स्पीकर ने सदन की तीन सिटिंग के लिए विपक्ष के 21 विधायकों को सस्पेंड किया. इसमें आज का दिन भी शामिल है. शुक्रवार तक सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं हो सकेंगे विपक्षी आम आदमी पार्टी के विधायक.
मनोज तिवारी ने महाकुंभ में अपनी माताजी के साथ लगाई आस्था की डुबकी
मनोज तिवारी ने महाकुंभ में अपनी माता जी के साथ आस्था की डुबकी लगाई. इसके बारे में उन्होंने खुद एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, '144 वर्ष बाद आए इस महाकुंभ में आज अपनी माताजी को कुंभ स्नान कराया.. इसके लिए हमने लंबी पैदल यात्रा की और संगम तक पहुंचे.. पिछले 24 घंटों में महाकुंभ का हमें अद्भुत अनुभव हुआ.'
144 वर्ष बाद आए इस महाकुंभ में आज अपनी माताजी को कुंभ स्नान कराया.. इसके लिए हमने लंबी पैदल यात्रा की और संगम तक पहुँचे.. पिछले 24 घंटों में महाकुंभ का अद्भुत अनुभव हुआ.. #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/VzeXvxOzHm
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 12, 2025
कोलकाता : ट्रॉली बैग में शव ले जा रही दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के कुमारतुली घाट के पास से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान पलगुनी घोष और उनकी मां आरती घोष के रूप में हुई है. उनके पास एक ट्रॉली बैग मिला जिसमें सुमिता घोष नाम की एक महिला का शव था. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोलकाता पुलिस मामले की जांच कर रही है.
1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा
1984 सिख विरोधी दंगा मामले में सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा.
जम्मू-कश्मीर : राजौरी में कार एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत, एक बच्चा भी हुआ घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के थानामंडी-मंजाकोट रोड पर सोरा पुल के पास कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. मृतक का नाम गुलजार हुसैन था और वह अपनी कार में एक बच्चे को लेकर जा रहे थे. दुर्घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का नियंत्रण अचानक छूट गया और वह सोरा पुल से गिरकर नदी में जा गिरी.
नोएडा : बिजली का करंट लगने से 19 वर्षीय छात्रा की मौत
उत्तर प्रदेश के नोएडा में नहाने के लिए पानी गरम कर रही 19 वर्षीय छात्रा की मंगलवार को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती प्रिया कुमारी, पुत्री सुरेंद्र मिश्रा आज सुबह अपने घर पर नहाने के लिए पानी गरम कर रही थी. तभी बिजली की राड से उसे करंट लग गया.
नोएडा : पिता की डांट से परेशान होकर 16 साल के किशोर ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पिता के डांट से परेशान हो कर 16 वर्षीय किशोर ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कर्नाटक : नवजात शिशु को 60,000 रुपये में बेचने की कोशिश, चार गिरफ्तार
कर्नाटक के तुमकूर जिले के कुनिगल में एक नवजात शिशु को 60,000 रुपये में बेचने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग, कुनिगल की वरिष्ठ पर्यवेक्षक हुच्चा रंगम्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया
लैंड फॉर जॉब मामला: लालू, तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट से लैंड फॉर जॉब मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है. कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों को तलब किया है. सभी को 11 मार्च को कोर्ट के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
डीएनडी फ्लाईवे पर लगा भारी ट्रैफिक जाम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में डीएनडी फ्लाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा.
#WATCH | Noida, Uttar Pradesh: Heavy traffic jam seen on the DND Flyway. pic.twitter.com/F3SylbMVNP
— ANI (@ANI) February 25, 2025
तेलंगाना सुरंग हादसा : स्थिति का आकलन करने के लिए जीएसआई, एनजीआरआई के विशेषज्ञ बुलाए गए
तेलंगाना सरकार ने श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के शनिवार को आंशिक रूप से ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ लोगों को बचाने के लिए आगे का रास्ता सुझाने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) और राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के विशेषज्ञों की मदद ली है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आठ लोग चौथे दिन भी फंसे हुए हैं, इसलिए जीएसआई और एनजीआरआई के विशेषज्ञों को बचाव प्रयासों में शामिल किया गया है.
ड्रग्स माफिया के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई
ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पंजाब सरकार की तरफ से एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. इस बीच माफिया के अवैध निर्माण पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई सोमवार की रात तलवंडी गांव में हुई है. ड्रग्स माफिया का नाम सोनू बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोनू तीन साल से ड्रग्स तस्करी के कारोबार में शामिल था. उसके ऊपर ड्रग्स तस्करी के 6 एफआईआर दर्ज हैं.
मुजफ्फरनगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र में चार लोगों ने एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार चरथावल थाना अंतर्गत बिरालसी गांव के पास सोमवार की शाम पशुओं का चारा बेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुजफ्फरनगर से शामली जिले के अपने पैतृक गांव बंटा लौटते समय किसी विवाद को लेकर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक मुनीर (23) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी.
लालू यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज
दिल्ली की विशेष अदालत आज दोपहर बाद पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ लैंड फॉर जॉब यानि ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है. इससे पहले, अदालत ने शुक्रवार को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था. विशेष जज विशाल गोगने को उसी दिन निर्णय देना था, लेकिन सीबीआई की ओर से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने के बाद सुनवाई टाल दी गई थी.
मुंबई और आसपास के इलाकों में आज और कल के लिए लू की चेतावनी जारी
आईएमडी मुंबई के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में आज और कल के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि यहां अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो फरवरी महीने के सामान्य तापमान से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
उन्नाव : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है. कार सवार मासूम भाई-बहन समेत हेड कांस्टेबल पिता की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. महाकुंभ से श्रद्धालुओं से भरा ट्रैवलर बस और कार की आमने सामने जबरदस्त भिड़त के कारण ये हादसा हुआ है. हादसे में ट्रैवलर बस में सवार करीब 26 श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर उल्टी दिशा में गई. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैवलर बस में टक्कर हुई और फिर कार पलट गई. महाकुंभ, बनारस और अयोध्या से दर्शन के बाद ट्रैवलर अंबाला जा रही थी.
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | Visuals from Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel where rescue operation is underway to rescue the workers trapped inside the tunnel after a portion of the tunnel collapsed on 22nd February.
— ANI (@ANI) February 25, 2025
(Source: Rescue Teams) pic.twitter.com/G1yzIw8gFO
द्वारका के एक घर समेत दो वाहनों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली फायर सर्विस ने आज सुबह बताया कि द्वारका के सेक्टर 16ए, आजाद नगर से सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. आग दो वाहनों, एक किराने की दुकान और ग्राउंड फ्लोर पर रखे सामान में लगी थी. इसके बाद कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. राहत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. बता दें कि मेला 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक ही लगा हुआ है.
बंगाल की खाड़ी में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
बंगाल की खाड़ी में आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है.
An earthquake with a magnitude of 5.1 on the Richter Scale hit the Bay of Bengal at 06:10 IST today
— ANI (@ANI) February 25, 2025
(Source - National Center for Seismology) pic.twitter.com/Fro47VpwTK