महाकुंभ मेला कल यानी महाशिवरात्री के मौके पर आखिरी स्नान होगा और इसी के साथ ही यह महाकुंभ का आखिरी दिन भी होगा और इसी बीच महाकुंभ में एक गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनने के लिए तैयार है. दरअसल, महाकुंभ में 15 हजार सफाई कर्मचारी सफाई अभियान चलाकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में हैं. हालांकि, इस सफाई अभियान के नतीजे 27 फरवरी को सामने आएंगे. यहां आपको ये भी बता दें कि अबतक महाकुंभ में अबतक 620 मिलियन से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में विधानसभा सत्र चल रहा है. इसके अलावा देश और दुनिया की सभी बड़ी अपडेट्स के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहें.
मुजफ्फरनगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र में चार लोगों ने एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार चरथावल थाना अंतर्गत बिरालसी गांव के पास सोमवार की शाम पशुओं का चारा बेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुजफ्फरनगर से शामली जिले के अपने पैतृक गांव बंटा लौटते समय किसी विवाद को लेकर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक मुनीर (23) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी.
लालू यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में सुनवाई आज
दिल्ली की विशेष अदालत आज दोपहर बाद पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और अन्य के खिलाफ लैंड फॉर जॉब यानि ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है. इससे पहले, अदालत ने शुक्रवार को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था. विशेष जज विशाल गोगने को उसी दिन निर्णय देना था, लेकिन सीबीआई की ओर से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने के बाद सुनवाई टाल दी गई थी.
मुंबई और आसपास के इलाकों में आज और कल के लिए लू की चेतावनी जारी
आईएमडी मुंबई के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में आज और कल के लिए लू की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि यहां अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है, जो फरवरी महीने के सामान्य तापमान से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
उन्नाव : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई है. कार सवार मासूम भाई-बहन समेत हेड कांस्टेबल पिता की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं मां की हालत गंभीर बनी हुई है. महाकुंभ से श्रद्धालुओं से भरा ट्रैवलर बस और कार की आमने सामने जबरदस्त भिड़त के कारण ये हादसा हुआ है. हादसे में ट्रैवलर बस में सवार करीब 26 श्रद्धालु भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर उल्टी दिशा में गई. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैवलर बस में टक्कर हुई और फिर कार पलट गई. महाकुंभ, बनारस और अयोध्या से दर्शन के बाद ट्रैवलर अंबाला जा रही थी.
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी
तेलंगाना के नागरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है.
#WATCH | Nagarkurnool, Telangana | Visuals from Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel where rescue operation is underway to rescue the workers trapped inside the tunnel after a portion of the tunnel collapsed on 22nd February.
— ANI (@ANI) February 25, 2025
(Source: Rescue Teams) pic.twitter.com/G1yzIw8gFO
द्वारका के एक घर समेत दो वाहनों में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दिल्ली फायर सर्विस ने आज सुबह बताया कि द्वारका के सेक्टर 16ए, आजाद नगर से सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. आग दो वाहनों, एक किराने की दुकान और ग्राउंड फ्लोर पर रखे सामान में लगी थी. इसके बाद कुल 8 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. राहत की बात ये रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 में हिस्सा लेने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. बता दें कि मेला 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक ही लगा हुआ है.
बंगाल की खाड़ी में आज सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
बंगाल की खाड़ी में आज सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है.
An earthquake with a magnitude of 5.1 on the Richter Scale hit the Bay of Bengal at 06:10 IST today
— ANI (@ANI) February 25, 2025
(Source - National Center for Seismology) pic.twitter.com/Fro47VpwTK