
ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ पंजाब सरकार की तरफ से एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. इस बीच माफिया के अवैध निर्माण पर प्रशासन की तरफ से बुलडोजर कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई सोमवार की रात तलवंडी गांव में हुई है. ड्रग्स माफिया का नाम सोनू बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोनू तीन साल से ड्रग्स तस्करी के कारोबार में शामिल था. उसके ऊपर ड्रग्स तस्करी के 6 एफआईआर दर्ज हैं.
ड्रग माफिया के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर#Punjab | #Bulldozer pic.twitter.com/MKe3ndCCWm
— NDTV India (@ndtvindia) February 25, 2025
बताते चलें कि पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ भगवंत मान सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं. सरकार ने ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की स्थापना भी की है. हाल के दिनों में पंजाब पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान सफलतापूर्वक चलाए हैं. कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही करोड़ों रुपये मुल्य के अवैध पदार्थ जब्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं