विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

महाराष्‍ट्र में यातायात पुलिसकर्मी शरीर पर धारण करेंगे कैमरे

महाराष्‍ट्र में यातायात पुलिसकर्मी शरीर पर धारण करेंगे कैमरे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए उन्हें शरीर पर धारण किए जा सकने वाले कैमरे उपलब्ध कराएगी. सरकार ने यातायात पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए अन्य उपायों की भी घोषणा की.

सरकार ने पुलिस कांस्टेबल विलास शिंदे की मौत के मद्देनजर यह कदम उठाया है. मुंबई में एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा ले जाए जा रहे लकड़ी के तख्ते से टक्कर लगने से शिंदे की मौत हो गई थी. शिंदे एक सप्ताह तक जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते रहे और 23 अगस्त को एक अस्पताल में उनका निधन हो गया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ''हम अपने पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में काम कर रहे हैं. मैं अन्य सभी संस्थानों से आगे आकर इस दिशा में सरकार से हाथ मिलाने की अपील करता हूं. राज्य सरकार ने पुलिस को बॉडी कैमरे उपलब्ध कराने का निर्णय किया है जिससे वे सबूत जुटा सकें और दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.'' 

उन्होंने उपनगर घाटकोपर में एक 'स्मार्ट टाउनशिप' की भी घोषणा की जो 8,000 पुलिसकर्मियों को स्तरीय जीवन जीने की सुविधा उपलब्ध कराएगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com