मध्य प्रदेश में आज नए मंत्रियों ने शपथ ली. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. कैलाश विजयवर्गीय समेत कई विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजभवन में एक समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल के 28 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा मंत्रिमंडल में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा दो उपमुख्यमंत्री हैं.
कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल के अलावा विजय शाह, करन सिंह वर्मा, राकेश सिंह और उदय प्रताप ने मोहन यादव की अगुवाई वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. साथ ही संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, एदाल सिंह कसाना, गोविंद सिंह राजपूत एवं विश्वास सारंग ने भी एमपी सरकार में मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
इनके अलावा निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद हमारी दोहरे इंजन वाली सरकार उनके और जे पी नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ेगी.''
पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 163 और कांग्रेस ने 66 सीटें जीती थीं. यादव के अलावा शुक्ला और देवड़ा ने 13 दिसंबर को पद की शपथ ली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं