विज्ञापन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटी ने किया प्रेम विवाह तो पिता ने खुद की ले ली जान

Madhya Pradesh Gwalior: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या तथा उसके बाद हुए हमले की जांच कर रही है. अधिकारी आगे के सुराग के लिए मृतक के फोन की भी जांच कर रहे हैं और इलाके में शांति की अपील की है.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बेटी ने किया प्रेम विवाह तो पिता ने खुद की ले ली जान
ऋषिराज जायसवाल की तस्वीर.

यह कहानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. एक लड़की ने अपने पड़ोस में रहने वाले लड़के से शादी कर ली. उसके पिता इस शादी से इतने दुखी हुए कि उन्होंने आत्महत्या कर ली. सुबह घर में गोली चलने की आवाज आई तो परिवार वाले दौड़े, मगर दरवाज़ा बंद था.दरवाज़ा खोलने पर अंदर पिता का शव पड़ा था. 49 साल के मेडिकल स्टोर चलाने वाले ऋषिराज जायसवाल ने सुसाइड नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि वह किसी को भी मार सकते थे, लेकिन अपनी बेटी को नहीं. 

ये घटना इसलिए हुई कि ऋषिराज जायसवाल की बेटी हर्षिता ने आनंद नाम के लड़के से प्रेम विवाह किया था. परिवार ने मना किया, लेकिन लड़की कोर्ट पहुंच गई. वह बालिग थी. उसने कहा कि वह अपने पति के साथ रहना चाहती है.

ऋषिराज की मौत के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता गुलाब प्रजापति को घर से बाहर निकाला. उसे सड़क पर ले जाकर पीटा. एक मौत के बाद दूसरी घटना हुई. एक पिता की जान गई. दूसरे पिता को पीटा गया.

ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ये बहुत हृदयविदारक घटना हुई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया है. बालिग लड़की ने अन्य समाज के युवक से शादी कर ली थी, इसी कारण कुछ दिनों से उसके पिता डिप्रेशन में थे. सुसाइड नोट में इस बात का उन्होंने जिक्र भी किया है. मामले की जांच चल रही है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या तथा उसके बाद हुए हमले की जांच कर रही है. अधिकारी आगे के सुराग के लिए मृतक के फोन की भी जांच कर रहे हैं और इलाके में शांति की अपील की है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: