विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2020

मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा, शिवराज करेंगे मौन व्रत

कमलनाथ ने कहा कि- मैं क्या उसका नाम लूं, आप तो मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं.. आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था... ये क्या आइटम है...

मध्यप्रदेश : कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा, शिवराज करेंगे मौन व्रत
डबरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ.
भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने कैबिनेट मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'आइटम 'बताया है. कमलनाथ ने डबरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''वो क्या है..मैं उसका नाम क्यों लूं.. आपको मुझे सतर्क करना चाहिए था...क्या 'आइटम' है.'' इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कड़ा ऐतराज जताया है. वे इसके विरोध स्वरूप कल दो घंटे तक मौन व्रत रखेंगे.     

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने एक चुनावी सभा में मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि ''सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं. सरल स्वभाव के सीधे-साधे हैं. ये उसके जैसे नहीं हैं. क्या है उसका नाम?'' इस पर भीड़ में से आवाज आई इमरती देवी. तब कमलनाथ ने कहा कि ''मैं क्या उसका नाम लूं,  आप तो मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं. आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था... ये क्या आइटम है....ये क्या आइटम है.''

इमरती देवी ने डबरा विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया था. इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक हैं. उन्होंने कांग्रेस त्यागकर बीजेपी का दामन थामा है. अब वे बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होना है.  

जब तक महिला की गलती नहीं होती, तब तक पुरुष कोई गलती नहीं कर सकता : इमरती देवी

कमलनाथ की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नाराज हो गए हैं. इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर वे दो घंटे तक मौन रहेंगे. उन्होंने कहा है कि वे कल सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मौन व्रत करेंगे. वे भोपाल में मौन व्रत करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com