जयपुर:
राजस्थान में भंवरी देवी के गायब होने के प्रकरण में गहलोत मंत्रिमंडल से बर्खास्त महिपाल मदेरणा पर अब सीबीआई ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सीबीआई ने मदेरणा को पेश होने के लिए समन भेजा है। लेकिन मदेरणा खराब सेहत का हवाला देकर पेशी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। भंवरी देवी नाम की एक नर्स के गायब होने के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद से ही मदेरणा पर इस्तीफ़े का दबाव था। खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने उनसे इस्तीफ़ा देने को कहा था लेकिन वो नहीं माने, आखिर में गहलोत ने मदेरणा को मंत्रिमंडल से हटाने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जिसे मान लिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं