विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2023

LOC पर पेट्रोलिंग करते समय बर्फ से फिसलकर खाई में गिरने से आर्मी अफसर और दो जवानों की मौत

एलओसी पर पेट्रोलिंग करते समय ये बर्फ से फिसलकर ये गहरी खाई में गिर गए. जिससे इनकी मौत हो गई. शव को बर्फ से बाहर निकाल लिया गया है.

LOC पर पेट्रोलिंग करते समय बर्फ से फिसलकर खाई में गिरने से आर्मी अफसर और दो जवानों की मौत
सेना ने जवानों के शवों को बरामद कर लिया है. (File Image)
कुपवाड़ा:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के मछल सेक्टर में आर्मी अफसर और दो जवानों की खाई में गिरने से मौत होने की खबर है. जानकारी के अनुसार नियंत्रण रेखा (Line of Control) पर पेट्रोलिंग करते समय ये बर्फ से फिसलकर ये गहरी खाई में गिर गए. जिससे इनकी मौत हो गई. सेना ने शवों को बाहर निकाल लिया है. सेना ने कहा कि एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) और दो अन्य सैन्यकर्मी कुपवाड़ा के मछल सेक्टर में एक नियमित अभियान चला रहे थे, तभी उनका वाहन बर्फ से ढके ट्रैक से फिसल गया और वे खाई में जा गिरे. जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

ये घटना शाम 6.30 से 7 बजे के बीच हुई है. बताया जा रहा है कि मछल सेक्टर के एलओसी पर पिछले दो तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है और इलाके में मौसम बहुत खराब है.

ये भी पढ़े- जोशीमठ और उसके पड़ोसी इलाकों में हर साल 2.5 इंच धंस रही है जमीन : रिपोर्ट में हुआ खुलासा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com