केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने NDTV से खास बातचीत में देश के प्रीमियम इंस्टिट्यूट में पेपर सेट किए जाने के राहुल गांधी के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दिक्कत ये है कि वो विदेश की ही बात मानते हैं. हमारे देश में आरक्षण के कारण कितने ही दलित बच्चे आईएस-आईपीएस बने है, स्टेट की सेवाओं में गए हैं, न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने हैं. राहुल को मालूम ही नहीं है जमीनी हकीकत. अमित शाह ने आगे कहा कि हमारे देश के संविधान में देश के हर व्यक्ति को मौका मिले इसकी व्यवस्था संविधान के अंदर ही की गई है. आज भी संसद में दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज आधे से ज्यादा है. उनको कुछ मालूम नहीं है. राहुल गांधी क्या पेपर सेट पेपर सेट की बात कह रहे हैं. सच बात तो ये है कि उनका ही पेपर सेट नहीं है.
दक्षिण भारत के राज्यों पार्टी करेगी रिकॉर्ड प्रदर्शन
NDTV से खास इंटरव्यू में अमित शाह ने इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बड़ी जीत की भविष्यवाणी से लेकर पार्टी के दक्षिण भारत और अन्य कई राज्यों में रिकॉर्ड प्रदर्शन का दावा किया है. अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे साफ कर देना चाहता हूं कि दक्षिण भारत में केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
ओडिशा में भी बनाएंगे अपनी सरकार
अमित शाह ने कहा कि इस बार ओडिशा विधानसभा चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है. वहीं, हम आंध्र प्रदेश में अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं. ओडिशा में जैसा समर्थन हमे मिल रहा है उससे ये तो साफ है कि इस बार हम राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. अगर बात ओडिशा में लोकसभा चुनाव की करें तो हम यहां की सभी 17 सीटें जीतने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं