विज्ञापन
Story ProgressBack

लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या 12% से भी कम: ADR

पांचवें चरण में जांच के दायरे में आने वाले 695 उम्मीदवारों में से 18 प्रतिशत (122 उम्मीदवार) पर गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत फैलाने वाले भाषण शामिल हैं.

लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या 12% से भी कम: ADR
ADR की रिपोर्ट में आपराधिक मामलों का पार्टी-वार ब्योरा भी दिया गया है. (प्रतीकात्‍मक)
नई दिल्ली :

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के पांचवें चरण के कुल 695 उम्मीदवारों में महिलाओं की संख्या केवल 82 है जो कुल उम्मीदवारों के मुकाबले 12 फीसदी से भी कम है. इसी के साथ जारी आम चुनाव में महिलाओं का प्रतिनिधित्व निराशाजनक रूप से निम्नतम स्तर पर बरकरार है. मतदान अधिकार निकाय एडीआर ने विश्लेषण के आधार पर यह जानकारी दी. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) के विश्लेषण से पता चला है कि लगभग 23 प्रतिशत उम्मीदवार ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और लगभग 18 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं.

एडीआर ने कहा कि 20 मई को पांचवें चरण में कुल 695 उम्मीदवारों में केवल 82 (11.79 फीसदी) महिलाएं हैं. चुनाव के पहले चरण में 135 (आठ प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि दूसरे चरण में यह आंकड़ा 100 (आठ प्रतिशत) था. इसी तरह, चुनाव के तीसरे चरण में 123 (नौ प्रतिशत) तो चौथे चरण में 170 (10 प्रतिशत) महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.

पांचवें चरण में जांच के दायरे में आने वाले 695 उम्मीदवारों में से 18 प्रतिशत (122 उम्मीदवार) पर गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत फैलाने वाले भाषण शामिल हैं. तीन उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ दोष सिद्धि की घोषणा की है.

एडीआर और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच' ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की आपराधिक पृष्ठभूमि, वित्तीय स्थिति, शिक्षा और लैंगिक पहचान जानने के लिए उनके द्वारा दायर किए गए हलफनामों का विश्लेषण किया.

आपराधिक मामलो का पार्टी-वार ब्‍योरा भी शामिल 

रिपोर्ट में आपराधिक मामलों का पार्टी-वार ब्योरा भी दिया गया है. प्रमुख पार्टियों में एआईएमआईएम के चार में से दो (50 फीसदी), समाजवादी पार्टी (सपा) के 10 में से चार (40 फीसदी), कांग्रेस के 18 में से सात (39 फीसदी), शिवेसना के छह में से दो (33 फीसदी), भाजपा के 40 में से 12 (30 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने खुद घोषित किया है कि उन पर गंभीर आपराधिक मामले हैं.

इसी तरह टीएमसी के सात में से दो (29 प्रतिशत), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार में से एक (25 प्रतिशत), शिवसेना (यूबीटी) के आठ में से एक (13 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

इन 29 उम्मीदवारों में से एक ने बलात्कार (भारतीय दंड संहिता की धारा 376) से संबंधित आरोप होने की घोषणा की है, जबकि 10 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण देने से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

33 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति'

विश्लेषण के मुताबिक 33 प्रतिशत उम्मीदवार ‘करोड़पति' हैं. प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 3.56 करोड़ रुपये पाये गई.

सबसे अधिक संपत्ति वाले शीर्ष तीन उम्मीदवारों ने 110 करोड़ रुपये से लेकर 212 करोड़ रुपये तक की संपत्ति घोषित की है.

एडीआर ने कहा कि उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यताएं चिंता पैदा करती हैं, क्योंकि 42 प्रतिशत उम्मीदवारों की योग्यता 5वीं और 12वीं कक्षा के बीच है, केवल 50 प्रतिशत उम्मीदवार स्नातक या इससे अधिक है.

एडीआर ने कहा कि 26 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं, जबकि 20 उम्मीदवार केवल साक्षर हैं और पांच उम्मीदवार निरक्षर हैं.

ये भी पढ़ें :

* "हम Pok वापस लेंगे": चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार
* Explainer: "फिर PM नहीं रहेंगे नरेंद्र मोदी", CM केजरीवाल इस बयान से कौन सा नैरेटिव कर रहे हैं सेट, यहां समझें
* "75 की उम्र के बाद कोई PM नहीं रह सकता.. ये नहीं कहता BJP का संविधान, आगे भी मोदी ही संभालेंगे कमान" : अमित शाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
लोकसभा चुनाव : पांचवें चरण में महिला उम्मीदवारों की संख्या 12% से भी कम: ADR
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;