विज्ञापन
This Article is From May 02, 2024

'4 जून' के नाम से दहशत में पाकिस्तान! कांग्रेस और राहुल गांधी की क्यों कर रहा तारीफ? क्या हैं इसके सियासी मायने

पाकिस्तान के साथ दिक्कत ये है कि वहां के नेताओं के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है. घर के अंदर और घर के बाहर पाकिस्तान हर मोर्चे पर जिस तरह से घिरा हुआ है, आज के पहले उसकी कभी इतनी बुरी हालत नहीं थी. चुनाव के बाद भी वहां राजनीतिक स्थिरता बहाल नहीं हो पाई है. पाकिस्तान खुद को हारा हुआ महसूस कर रहा है.

नई दिल्ली:

भारत के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) की सरगर्मी सरहद पार भी पहुंचने लगी है. देश में तीसरी बार मोदी सरकार (Narendra Modi Government) बनेगी या कांग्रेस (Congress) को जनता का भरोसा मिलेगा... ये तो 4 जून को चुनाव के नतीजे आने पर साफ होगा, लेकिन लगता है कि पाकिस्तान को अभी से चिंता सताने लगी है. पाकिस्तान के नेता घबराहट में भारत के चुनाव पर टिप्पणी कर रहे हैं. इमरान खान (Imran Khan) सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने ऐसा बयान दिया है, जो चुनावी मैदान में बहस का मुद्दा बन गया है. इसे लेकर बीजेपी नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं. आइए समझते हैं कि आखिर पाकिस्तान (Pakistan) को भारत के नतीजों को लेकर इतनी दिलचस्पी क्यों है?

भारत के चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री तो पहले ही हो चुकी थी. गुरुवार को बात मजबूत सरकार और कमजोर सरकार पर आ गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए फवाद चौधरी के उस बयान पर रिएक्ट किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की थी. मोदी ने कहा, "पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. देश के दुश्मनों को आज भारत में मजबूत सरकार नहीं चाहिए. उनको कमजोर सरकार चाहिए...ऐसी कमजोर सरकार जो मुंबई में आतंकी हमले के समय थी. डोजियर भेजने वाली सरकार."

रार या रणनीति? अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस ने अब तक क्यों नहीं खोले पत्ते? क्या पार्टी में चल रहा मतभेद

फवाद चौधरी ने क्या कहा?
पाकिस्तान के बड़बोले नेता, पूर्व मंत्री और इमरान खान के करीबी फवाद चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो को री-पोस्ट किया था. ये वीडियो राहुल गांधी की रैली का था. इसमें वो पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे. फवाद चौधरी ने वीडियो को री-पोस्ट करते हुए कमेंट लिखा, " Rahul on Fire." पड़ोसी मुल्क से निकला "Rahul on Fire" वाला बयान सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया. दिन चढ़ते-चढ़ते आग गुजरात की रैली तक पहुंच गई थी.

पीएम मोदी ने आणंद की रैली में कांग्रेस और पाकिस्तान पर तंज कसे. उन्होंने कहा, "संयोग देखिए... आज जब भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है. मैग्नीफाइंग ग्लास लेकर भी कांग्रेस को ढूंढना मुश्किल हो रहा है. यहां कांग्रेस मर रही है, वहां पाकिस्तान रो रहा है. कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं. शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है."

एयर स्ट्राइक का किया जिक्र
रैली में मोदी आगे कहते हैं, "कांग्रेस की कमजोर सरकार पाकिस्तान की सरकार को डोजियर देती थी. मतलब फाइल. फिर देश को बताते थे कि हमने पाकिस्तान को डोजियर दे दिया है. मोदी की मजबूत सरकार देखिए. हम डोजियर-वोजियर में समय खराब नहीं करते. आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं."

Analysis: BJP या कांग्रेस... मुसलमानों का सच्चा 'हमदर्द' कौन? क्या वाकई बदल रहा है मुस्लिम वोटिंग पैटर्न

एक RTI के जवाब में मिले गृह मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, 2004 से 2013 के बीच देश में 9,321 आतंकी घटनाएं हुईं. इनमें 4005 आतंकी मारे गए. जबकि 2014 से 2022 के बीच 2132 आतंकी घटनाएं हुईं. इनमें 1538 आतंकी मारे गए थे.

कांग्रेस के तरफदार क्यों बन रहे फवाद चौधरी?
इस बीच एक सवाल ये भी उठता है कि पाकिस्तान में सत्ता की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके फवाद चौधरी भारत में कांग्रेस के तरफदार क्यों बन रहे हैं? कहीं ये कांग्रेस के समर्थन से ज्यादा बीजेपी से घबराहट को तो नहीं दिखाता है? क्या पाकिस्तान को भी 4 जून यानी भारत में हो रहे लोकसभा इलेक्शन के रिजल्ट का इंतजार है?

पाकिस्तान के पास नहीं बचा है कोई मुद्दा
पाकिस्तान के साथ दिक्कत ये है कि वहां के नेताओं के पास इस वक्त कोई मुद्दा नहीं है. घर के अंदर और घर के बाहर पाकिस्तान हर मोर्चे पर जिस तरह से घिरा हुआ है, आज के पहले उसकी कभी इतनी बुरी हालत नहीं थी. चुनाव के बाद भी वहां राजनीतिक स्थिरता बहाल नहीं हो पाई है. पाकिस्तान खुद को हारा हुआ महसूस कर रहा है.

UP की 'फॉर्मूला-80 रेस' और 3 टीमें : 2014-19 की फिनिशिंग पोजिशन में रहेगी BJP? या राहुल-अखिलेश करेंगे कमाल

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फ़ज़लुर्रहमान कहते हैं, "हिंदुस्तान और हम एक ही दिन आजाद हुए.15 अगस्त 1947 को सुबह 8 बजे. आज वो दुनिया की सुपरपावर बनने के ख्वाब देख रहा है. हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

अवाम का भी सब्र टूट रहा
मौजूदा हालत को देखकर पाकिस्तान की आवाम का भी सब्र टूट रहा. सना अमज़द कहती हैं, "हमारा पॉलिटिकल निजाम नाकाम है. हम ना तीतर हैं ना बटेर. स्टेट पॉलिसी है ही नहीं." खैज़र नाम के शख्स का पाकिस्तानी हुकूमत से सवाल है, "इंडिया आपसे आगे निकल रहा है. इजरायल आगे है. आप इस्लामी ब्लॉक बनाने जा रहे थे. क्या हुआ?" 

मौलाना फ़ज़लुर्रहमान कहते हैं, "पाकिस्तान की अवाम जब भारत की ओर देखती है, तो अपनी सरकार को कठघरे में खड़ा करना उसकी मजबूरी हो जाती है. ये मजबूरी...फिलहाल और ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि चुनाव के मैदान में लगातार पाकिस्तान की आतंकी छवि का जिक्र बना हुआ है." 

कई मोर्चों पर जूझ रहा 
पाकिस्तान इस समय एक साथ कई मोर्चों पर जूझ रहा है. भारत में घुसपैठ कराना अब उसके लिए आसान नहीं रहा. अलग-अलग ग्लोबल मंच पर भारत पहले ही पाकिस्तान को अलग-थलग कर चुका है. अफगानिस्तान से सटे बॉर्डर पर भी तालिबान उसे बार-बार आंख दिखा देता है. बलूचिस्तान में क्रांति की लपटें अलग उठ रही हैं. PoK भी बार-बार इस्लामबाद को धमकी दे रहा है. इन सबके बीच पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली उसे खोखला किए जा रही है. जाहिर है पाकिस्तान को खुद में बदलाव लाने की जरूरत है, क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ भारत की पॉलिसी तो अटल है.

MP का 'शूटिंग रेंज' : चुनावी गेम की सभी 29 टारगेट हिट कर पाएगी BJP या कांग्रेस देगी 'सरप्राइज'?

बड़बोले बयान के लिए मशहूर हैं फवाद चौधरी
पाकिस्तान के जिस नेता ने राहुल गांधी की तारीफ की है. वो भारत विरोधी ज़हरीले बयानों के लिए भी कुख्यात हैं. ये वही फवाद चौधरी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान की संसद में सीना चौड़ा करके कबूल किया था कि पुलवामा के पाप को पाकिस्तान ने ही अंजाम दिया है. 

पाकिस्तान को भारत से लगता है डर
पाकिस्तान को भारत से कितना डर लगता है? खुद पाकिस्तान की संसद में इस बात की गवाही दी गई. पाकिस्तान के एक सांसद ने बताया कि उसके विदेश मंत्री को डर था कि कहीं भारत हमला ना कर दे. लेकिन पाकिस्तान की इसी संसद में कुछ साल पहले एक और वाकया हुआ. पड़ोसी मुल्क ने खुलेआम ये स्वीकार किया कि पुलवामा में जो आतंकी हमला हुआ, वो पाकिस्तान ने ही कराया था.

राहुल गांधी को अमेठी और प्रियंका को रायबरेली से उतारना चाहती है कांग्रेस, अंतिम फैसला दोनों पर छोड़ा- सूत्र

फवाद चौधरी ने संसद में कबूल किया था, "हमने हिंदुस्तान को घुसके मारा है. पुलवामा में जो हमारी कामयाबी है... इस कौम की कामयाबी है. उसके हिस्सेदार हम सब हैं."

जाहिर है पुलवामा हमले को पाकिस्तान का गौरव बताने वाले फवाद चौधरी अगर राहुल गांधी की तारीफ करेंगे, तो कांग्रेस के विरोधी इसे कैसे जाने देंगे. वो भी तब, जबकि मौसम चुनावी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com