देश के लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. इसी के साथ बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कौन जीता, ये भी फैसला हो गया. बिहार की पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी उम्मीदवार राधा मोहन सिंह ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राजेश कुशवाहा को मात दी. अगर बात इस लोकसभा क्षेत्र की करें तो यहां कलु मतदाताओं की संख्या 11 लाख से कुछ ज्यादा है. पूर्वी लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं.
2019 में किसे मिली थी जीत
अगर बार 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की करें तो इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के राधा मोहन सिंह को यहां से जीत मिली थी. उस दौरान उन्हें 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे. इस सीट से दूसरे स्थान पर आकाश प्रसाद सिंह रहे थे. उन्हें तीन लाख के करीब वोट मिले थे.
सुबह 12.10 बजे
राधा मोहन सिंह इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं.
सुबह 10.38 बजे
बीजेपी के राधा मोहन यादव इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं.
सुबह 10.30 बजे
इस सीट से राधामोहन सिंह लगातार आगे चल रहे हैं.
सुबह 9.45 बजे
बीजेपी के राधामोहन सिंह इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं. उन्होंने सुबह से ही इस सीट पर अपनी बढ़त बनाई हुई है.
सुबह 9 बजे
बीजेपी के राधामोहन सिंह इस सीट से लगातार आगे चल रहे हैं.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं