बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं. अभी तक के रुझान में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. पूर्णिया से पप्पू यादव शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. पूर्णिया बिहार के सीमांचल इलाके की प्रमुख सीटों में से एक हैं. इस सीट से इंडिया गठबंधन से आरजेडी ने बीमा भारती, जबकि एनडीए की तरफ से जेडीयू ने संतोष कुमार को उम्मीदवार बनाया है. बाहुबली पप्पू यादव के निर्दलीय चुनाव लड़ने से यहां मुकाबला बेहद रोचक हो गया है. पूर्णिया लोकसभा सीट के दायरे में 6 विधानसभा सीटें आती हैं. पूर्णिया में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख से ज्यादा है. अगर पूर्णिया लोकसभा सीट की इतिहास की बात करें तो ये साफ है कि यहां के मतदाता समय समय पर अपना प्रतिनिधि बदलते रहे हैं.
2019 का क्या था जनादेश
इस सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार संतोष कुमार कुशवाह को जीत हासिल हुई थी. इस सीट से दूसरे नंबर पर रहे थे कांग्रेस के उदय सिंह. उन्हें पिछले चुनाव में साढे़ तीन लाख से ज्यादा वोट मिले थे.
दोपहर 3.34 बजे
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव अब 30 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं.
दोपहर 2.05 बजे
पूर्णिया से जेडीयू के उम्मीदवार संतोष कुमार निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की तुलना में सात हजार से ज्यादा सीटों से पिछड़ रहे हैं.
सुबह 11.34 पर
पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव अब पीछे चल रहे हैं. इस सीट से अब जेडीयू के संतोष कुमार को बढ़त मिलती दिख रही है.
सुबह 10.20 पर
पप्पू यादव इस सीट से लगातार आगे चल रह हैं. वह इस सीट से निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे है.
सुबह 9.10 बजे
पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव लगातार आगे चल रहे है.
पूर्णिया से पप्पू यादव आगे (सुबह 8.21 बजे)
पप्पू यादव पूर्णिया की सीट से आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी की बीमा भारती से है.
लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं