विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2024

यह नया भारत घर में घुसकर मारता है: चुरू की रैली में बोले PM मोदी

PM मोदी ने कहा, ‘‘दस साल में जो हुआ... लोग तो कहते हैं कि बहुत कुछ हुआ. पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ. लेकिन मोदी के मन की बात मैं आज चुरू में बता देता हूं .... जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है ट्रेलर.’’

यह नया भारत घर में घुसकर मारता है: चुरू की रैली में बोले PM मोदी
जयपुर:

PM मोदी चुरू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने केंद्र में अपनी सरकार के दस साल के कार्यकाल की तुलना रेस्टोरेंट में मुख्य भोजन से पहले परोसे जाने वाले 'ऐपेटाइजर' और फिल्म के ट्रेलर से की. उन्होंने कहा, ‘‘जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है. जो काम इतने दशक में नहीं हुए वे हमने दस साल में कर दिखाए. इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही होते हैं.''

मोदी ने कहा, ‘‘दस साल में जो हुआ... लोग तो कहते हैं कि बहुत कुछ हुआ. पहले की सरकारों की तुलना में बहुत कुछ हुआ. लेकिन मोदी के मन की बात मैं आज चुरू में बता देता हूं .... जो अब तक हुआ है वह तो ट्रेलर है ट्रेलर.''

उन्होंने ‘ऐपेटाइज़र' का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ये जो मोदी ने किया है न, वह तो ऐपेटाइजर है ऐपेटाइज़र... अभी तो पूरी खाने की थाली बाकी है. बहुत कुछ करना है भाइयो. बहुत सारे सपने हैं. हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है.''

कांग्रेस व ‘इंडिया' गठबंधन पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘सेनाओं का अपमान, देश का विभाजन ये कांग्रेस पार्टी की पहचान है. जब तक ‘इंडी' एलायंस के लोग सत्ता में रहे उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे. दुश्मन हमला करके चला जाता था. ये हमारे जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे. हमारे जवान 'वन रैंक वन पेंशन' की मांग करते थे. कांग्रेस ने इसे भी पूरा नहीं होने दिया. हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन' का अधिकार भी दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी.''

उन्‍होंने कहा, ‘‘आज दुश्मन को भी पता है कि यह मोदी है, यह नया भारत है. यह नया भारत घर में घुसकर मारता है.'' प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले सिर्फ अपना हित देखते हैं. इन्हें गरीब, दलित, शोषित-वंचित के कल्याण से, उनके सम्मान से कोई मतलब नहीं है. ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी बाबा साहेब अंबेडकर का सम्मान नहीं किया.''

मोदी ने कहा, ‘‘देश हित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण को प्राथमिकता दी है. ये वे लोग हैं जिन्होंने अदालत में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा जो कहती है वह जरूर करती है और यह दूसरे दलों की तरह केवल घोषणापत्र जारी नहीं करती. हम तो संकल्प पत्र लेकर आते हैं. 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं. कश्मीर में धारा 370 खत्म हो चुकी है, तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है. लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है.''

मोदी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दस साल में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. उन्होंने कहा, ‘‘आज पूरा देश विकसित भारत के संकल्प पर काम कर रहा है और इसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका है. जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा. बीते दस साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्‍होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है. आज पूरी दुनिया हैरान है कि भारत इतनी तेजी से कैसे विकास कर रहा है.''

मोदी ने कहा किजीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, ‘‘जो काम इतने दशक में नहीं हुए वो हमने दस साल में करके दिखाए. इसलिए मैं कहता हूं कि जब नीयत सही तो नतीजे सही होंगे. हताशा-निराशा जैसी चीजें मोदी के पास भी नहीं फटक सकतीं और मैंने तय किया कि हालात बदलने ही होंगे. और मेरे लिए तो मेरा भारत मेरा परिवार है. हमने ईमानदारी से काम किया.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com