Lockdown: मध्यप्रदेश में गुना जिले में एक बार फिर सड़क दुर्घटना में यूपी के तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. नेशनल हाईवे पर प्रवासी मजदूरों को लेकर ब्यावरा से एक ट्रक जा रहा था. गुना बायपास के करीब वह शिवपुरी की ओर से आ रही पिकअप से भिड़ गया. इसी दौरान एक और ट्रक उसकी चपेट में आ गया.
हादसे में महाराष्ट्र से आ रहे आजमगढ़ के अमदई गांव के महेश प्रजापति, गाजीपुर जिले के देवकथिया के प्रमोद पाल और दीपक प्रजापति की मौत हो गई. हादसे में तीनों वाहनों में भरे 40 मजदूर घायल भी हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि बीते रोज भी इसी स्थान के करीब एक और सड़क हादसा हुआ था जिसमें 8 मजदूरों की मौत हो गई थी. गुना जिले में गुरुवार को सुबह ट्रक और बस की भीषण टक्कर में 8 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई था जबकि 54 लोग घायल हुए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह ट्रक महाराष्ट्र से मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए निकला था.
पुलिस ने कहा कि जिस वक्त यह हादसा हुआ यह ट्रक करीब 70 प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था. यह हादसा देर रात तीन बजे हुआ था. उन्होंने बताया कि इसमें अधिकांश मजदूर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हैं. पुलिस ने कहा कि यह बस गुना से अहमदाबाद जा रही थी. बस में सिर्फ ड्राइवर और क्लीनर सवार थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं