विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

त्रिपुरा: चुनाव की घोषणा के बाद स्थानीय नेता की हत्या, TIPRA समर्थकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

पुलिस सूत्रों ने कहा है कि हत्या गैर-राजनीतिक थी और वित्तीय विवादों के कारण की गई. सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है.

त्रिपुरा: चुनाव की घोषणा के बाद स्थानीय नेता की हत्या, TIPRA समर्थकों ने किया विरोध-प्रदर्शन
टिपरा के सदस्यों ने गुरुवार को जिले में विरोध- प्रदर्शन किया.
अगरतला:

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा किए जाने के कुछ घंटों के भीतर धलाई जिले में क्षेत्रीय पार्टी तिपराहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (TIPRA) एक 44 वर्षीय स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई. इससे आक्रोशित टिपरा के सदस्यों ने गुरुवार को जिले में विरोध- प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि 'बीजेपी के लोगों' ने उनके नेता की हत्या की है. हालांकि, सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.

पुलिस सूत्रों ने कहा है कि हत्या गैर-राजनीतिक थी और वित्तीय विवादों के कारण की गई. सूत्रों ने कहा कि इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस दो और आरोपियों की तलाश कर रही है.

TIPRA के प्रमुख प्रद्योत माणिक्य देब बर्मन ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सदस्यों ने प्रणजीत नमसुधरा पर हमला किया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वहीं, पुलिस सूत्रों ने कहा कि "अज्ञात बदमाशों" ने प्रणजीत नमसुधरा पर बुधवार शाम को उस समय हमला किया, जब वह अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. बदमाशों ने बामनचेरा इलाके में पीड़ित पर हमला करने के बाद उसे बाइक से खींच लिया और मारपीट की. पुलिस टीम ने उन्हें हमले से बचाया और अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बता दें कि पश्चिम त्रिपुरा जिले के मजलिशपुर में बुधवार को कथित रूप से बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस की एक बाइक रैली पर भी हमला किया गया था. इस हमले में कांग्रेस महासचिव अजय कुमार समेत पार्टी के 10 नेता घायल हो गए. आदिवासी पार्टी TIPRA त्रिपुरा में एक मजबूत राजनीतिक ताकत के रूप में उभर रहा है. राज्य की कुल 60 सीटों में से 20 सीटें आदिवासी बहुल हैं. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे. वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.

ये भी पढ़ें:-

त्रिपुरा-मेघालय और नगालैंड फतह करने के लिए 'गठबंधन' की कोशिशों में जुटी बीजेपी

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस-बीजेपी समर्थकों में झड़प, कई घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com