पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली का दौरा करेंगी. लोकसभा चुनाव से पहले यौन उत्पीड़न विवाद सामने आने के बाद यह पहली बार है, जब ममता बनर्जी वहां जा ही हैं. हालांकि विपक्ष के नेता भाजपा के सुवेंदु अधिकारी भी पीछे नहीं रहेंगे. अधिकारी ने घोषणा की है कि ममता बनर्जी की यात्रा के अगले दिन वह इस इलाके में 'जन संजोग यात्रा' निकालेंगे.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए संदेशखाली जाएंगी. पश्चिम बंगाल का यह अज्ञात द्वीप इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव से पहले सुर्खियों में आया था.
यौन उत्पीड़न और भूमि कब्जाने की कथित घटनाओं के खिलाफ स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. उन्होंने स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां और उनके दो सहयोगियों शिबू प्रसाद हाजरा और उत्तम सरदार को इसके लिए दोषी ठहराया था. बाद में दोनों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया.
Live Updates:
केंद्र ने वायनाड भूस्खलन को घोषित की 'गंभीर आपदा', प्रियंका गांधी ने जताई खुशी
केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर वायनाड भूस्खलन को "गंभीर आपदा" के रूप में मान्यता दी है। सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस पर खुशी जताई है. गृह मंत्रालय ने केरल सरकार को एक पत्र भेजा है, जिसमें केंद्रीय कैबिनेट समिति द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर भूस्खलन के वर्गीकरण की पुष्टि की गई. हालांकि, केंद्र सरकार ने पुनर्निर्माण के लिए विशेष वित्तीय सहायता पैकेज पर अभी तक स्पष्टता नहीं दी है. प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह से आपदा की गंभीरता को देखते हुए पुनर्वास प्रयासों के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने पर तत्काल विचार करने का आग्रह किया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे खुशी है कि अमित शाह ने अंततः वायनाड त्रासदी को "गंभीर प्रकृति की आपदा" घोषित करने का निर्णय लिया है. इससे पुनर्वास की आवश्यकता वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और यह निश्चित रूप से सही दिशा में एक सकारात्मक कदम है. यदि इसके लिए पर्याप्त धनराशि भी यथाशीघ्र आवंटित की जा सके तो हम सभी आभारी होंगे."
पीलीभीत में पांच दिन से लापता किसान मृत मिला, बाघ के हमले का संदेह
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के हजारा थाना इलाके में पांच दिन से लापता किसान का शव रविवार देर शाम एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया. हजारा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रकाश सिंह ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक की पहचान कन्हैया सिंह (38) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में मामला बाघ के हमले का प्रतीत हो रहा है और मृतक के परिवार के लोग भी बाघ के हमले की आशंका जता रहे हैं.
गाजियाबाद में अनधिकृत होटल की जांच के लिए पुलिस ने अभियान चलाया
गाजियाबाद ने नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाली डांस पार्टियों और किसी भी तरह के आपत्तिजनक समारोहों की जांच के लिए अभियान चलाया. निर्धारित अधिनियम के तहत बिना पंजीकरण और बिना किसी लाइसेंस के संचालित किए जा रहे होटल और अन्य निजी लॉज की जांच के लिए भी चार घंटे का विशेष अभियान चलाया गया.
ट्रंप को बड़ा झटका, यौन शोषण केस में कोर्ट ने लगाया 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना
डोनाल्ड ट्रंप को 28 साल पुराने यौन शोषण केस में बड़ा झटका लगा है. अपील कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए उन पर 5 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है.
तृतीय लिंग के पंजीकृत मदताताओं में से सिर्फ 27% ने लोकसभा चुनाव में वोट डाला
देश में तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) के पंजीकृत मतदताओं में से सिर्फ 27 प्रतिशत ने इस लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पिछले सप्ताह आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 में 48,194 लोग तृतीय लिंग के मतदाता के रूप में मतदान करने के पात्र थे, जबकि 2019 में यह संख्या 39,075 थी. पांच साल की अवधि में इन मतदाताओं की संख्या में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. आंकड़ों में कहा गया है कि इन पंजीकृत मतदाताओं में से 13,058 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो कुल पंजीकृत तृतीय लिंग मतदाताओं का 27 प्रतिशत है.
सरकार ने शहद पर न्यूनतम निर्यात मूल्य अगले साल दिसंबर तक बढ़ाया
सरकार ने सोमवार को प्राकृतिक शहद पर 2,000 डॉलर प्रति टन के न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को अगले साल दिसंबर तक, एक और साल के लिए बढ़ा दिया. इस एमईपी मूल्य से कम दाम पर निर्यात की अनुमति नहीं है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, ‘‘प्राकृतिक शहद पर न्यूनतम निर्यात मूल्य को 31 दिसंबर, 2024 से आगे 31 दिसंबर, 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है." न्यूनतम मूल्य इस साल मार्च में तय किया गया था.
सोने में 150 रुपये की तेजी, चांदी स्थिर
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी 91,700 रुपये प्रति किग्रा पर अपरिवर्तित बनी रही. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150 रुपये बढ़कर 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. यह शुक्रवार को 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
रुपया चार पैसे गिरकर 85.52 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 85.52 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया. आयातकों की डॉलर मांग, विदेशी कोषों की निकासी और घरेलू शेयरों में कमजोरी के रुख ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया.
बैंकों का सकल एनपीए 12 साल के निचले स्तर 2.6 प्रतिशत पर: आरबीआई रिपोर्ट
बैंकों की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार जारी है और उनकी सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) या खराब ऋण अनुपात सितंबर, 2024 में घटकर 12 साल के निचले स्तर 2.6 प्रतिशत पर आ गया. केंद्रीय बैंक ने कहा कि कर्ज चुकाने में चूक की कमी और स्थिर ऋण मांग के चलते ऐसा हुआ.
रुपया चार पैसे गिरकर 85.52 प्रति डॉलर पर
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 85.52 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर आ गया. आयातकों की डॉलर मांग, विदेशी कोषों की निकासी और घरेलू शेयरों में कमजोरी के रुख ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया.
व्हाइट हाउस छोड़ने से पहले बाइडेन की यूक्रेन को बड़ी मदद
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को यूक्रेन के लिए 2.5 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त सुरक्षा सहायता की घोषणा की. उन्होंने अपने कार्यकाल के अंतिम हफ्तों में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले कीव को सैन्य सहायता बढ़ाने का फैसला किया. अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान में 1.25 बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता और 1.22 बिलियन डॉलर का 'यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल पैकेज' शामिल है, जो बाइडेन के कार्यकाल का अंतिम यूएसएआई पैकेज है.
यूपी : बलिया में पूर्व मंत्री की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने पर दो गिरफ्तार
बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के रामपुर चिट गांव में पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री अंचल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में विशाल यादव और विक्की को चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मूर्ति का अवशेष बरामद किया गया है.
पाकिस्तान : पंजाब में बस पलटने से 10 लोगों की मौत, सात घायल
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटक जिले में सोमवार को बस के पलट जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के फतेह जंग इलाके के पास मोटरवे पर हुई, जब बस का टायर फटने के कारण चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. बस पूर्वी बहावलपुर जिले से इस्लामाबाद जा रही थी.
आंबेडकर के ‘अपमान’ के खिलाफ वाम दलों का प्रदर्शन, गृह मंत्री का मांगा इस्तीफा
वाम दलों ने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ सोमवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), भारतीय कम्युनिट पार्टी (माले) लिबरेशन, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) और कुछ अन्य दलों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शाह के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर हटाया जाना चाहिए.
कर चोरी का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं: आयकर विभाग
आयकर विभाग ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह कर चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि कर चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा. पोस्ट में कहा गया, "इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि आज की तारीख तक आयकर विभाग ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है."
इंदौर : चार साल की बच्ची के साथ रेप, दो नाबालिग आरोपी हिरासत में
मध्यप्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां परिवार वालों की गैरमौजूदगी में चार साल की एक बच्ची के साथ दो नाबालिगों ने उसके ही घर में ही दुष्कर्म करने की कोशिश की. घटना के बाद जब बच्ची ने रोना नहीं बंद किया तो परिजन उसे लेकर थाने गए. थाने पहुंचने पर बच्ची का मेडिकल कराया गया. मेडिकल के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को 4 घंटे की मशक्कत के बाद हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए युवकों में एक की उम्र 17 साल व दूसरे की उम्र 10 साल है.
तेलंगाना विधानसभा ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी, भारत रत्न देने का आग्रह किया
तेलंगाना विधानसभा ने सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का केंद्र सरकार से आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष जी. प्रसाद कुमार द्वारा सुबह 10 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया और 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन में दिवंगत नेता द्वारा निभाई गई भूमिका के लिए आभार जताया. बैठक में चर्चा के बाद पार्टी लाइन से ऊपर उठकर सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र से सिंह को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का अनुरोध किया. सभा ने दिवंगत नेता के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा.
राहुल गांधी ने राजनीतिक लाभ के लिए मनमोहन सिंह के निधन का फायदा उठाया : भाजपा
कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने ‘राजनीतिक लाभ’ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का ‘‘फायदा’’ उठाया और जब पूरा देश उनके निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए. कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा कि ‘‘संघी ध्यान भटकाने की राजनीति कब बंद करेंगे।’’
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "जब पूरा देश प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, तब राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम चले गए."
BPSC एग्जाम दोबारा कराने की मांग के साथ दिल्ली में प्रदर्शन
बीपीएससी एग्जाम को दोबारा किये जाने की मांग के साथ दिल्ली में जेडीयू दफ़्तर के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वाले छात्रों में राजद छात्रसंघ , लेफ्ट छात्रसंघ और जेएनयू के छात्र हैं.
फ्रांस: अजनबियों से पत्नी का दुष्कर्म कराने का दोषी डॉमिनिक पेलिकॉट अपनी सजा को चुनौती नहीं देगा
फ्रांस के सनसनीखेज बलात्कार मामले में दोषी करार दिया गया गिसेल पेलिकोट का पूर्व पति डॉमिनिक उसे लगभग दो हफ्ते पहले सुनाई गई 20 साल की जेल की सजा को चुनौती नहीं देगा. डॉमिनिक की वकील बैट्राइस जवार्रो ने सोमवार को यह जानकारी दी. ‘फ्रांस इंफो’ के साथ साक्षात्कार में जवार्रो ने कहा कि डॉमिनिक नहीं चाहता कि उसकी पूर्व पत्नी को मुकदमे की एक और पीड़ा झेलनी पड़े.
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने महिला सम्मान योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी महिला सम्मान योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की. दिल्ली सरकार के पोर्टल पर जाकर महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकेंगी. आज दोपहर दो बजे दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की. बता दें कि अभी तक आम आदमी पार्टी कैंप लगा कर रजिस्ट्रेशन करवा रही थी.
पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया
पीएम मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक महान दूरदर्शी राजनेता थे. उन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक प्रयास किया. भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में उनका योगदान एक स्थायी विरासत छोड़ गया है. उनके परिवार, दोस्तों और अमेरिका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
Deeply saddened by the passing of former USA President Mr. Jimmy Carter. A statesman of great vision, he worked tirelessly for global peace and harmony. His contributions to fostering strong India-U.S. ties leave a lasting legacy. My heartfelt condolences to his family, friends…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 30, 2024
सपा के डेलिगेशन संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से करेंगे मुलाकात
समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन जामा मस्जिद हिंसा में मारे गए परिजनों से मिलेगा. समाजवादी डेलिगेशन सबसे पहले पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस गेस्ट हाउस पहुंचेगी. बता दें कि संभल में पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है और निगरानी कर रहा है. उस समय 5 युवाओं की मौत हुई थी. समाजवादी पार्टी की डेलिगेशन ने आने से पहले दो परिजनों से बात की. हयात नगर के रूमान और सराय तारीन बिलाल के परिजनों ने बताया कि हमसे समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन मिलने आ रहा हैं और वह आर्थिक मदद भी करेंगे. हमें बहुत ज्यादा उम्मीद है हम राहुल गांधी प्रियंका गांधी से भी मिले थे. हमे इंसाफ चाहिए हमें बहुत उम्मीद है.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारियों के लिए किया बड़ा एलान
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पुजारियों के लिए पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना का एलान किया है. इस योजना का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू किया जाएगा.
बीपीएससी विवाद पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात
बिहार के राज्यपाल से मिलकर निकले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह बीपीएससी चेयरमैन से इस पर बाच करेंगे. राज्यपाल ने कहा कि वो डीएम एसपी को भी बुला रहे हैं और उनसे पूछा जाएगा कि लाठी कैसे चली. इसके साथ ही राज्यपाल मामले पर सीएम से भी बात करेंगे.
दिल्लीवालों के लिए एक और बड़ी घोषणा करेंगे केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लोगों के लिए एक और बड़ी घोषणा करने वाले हैं और इसकी जानकारी उन्होंने एक पोस्ट करते हुए दी है.
आज एक और बड़ी घोषणा करूँगा। दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024
आज 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस।
बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में आईं प्रियंका गांधी
बिहार में बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में प्रियंका ने लिखा, "बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है. लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है. भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है".
बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया। परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है। लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 30, 2024
इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है।… pic.twitter.com/te9MOhoKPG
हिमाचल में भारी बर्फबारी के बाद 3 नेशनल हाइवे सहित 516 सड़के बन्द
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी का सिलसिला चल रहा है. इस वजह से 3 नेशनल हाइवे सहित 516 सड़के बन्द हैं.
अयोध्या : पूजा अर्चना के लिए हनुमानगढ़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
यूपी के अयोध्या में सोमवती अमावस्या के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए भक्त हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे.
#WATCH | Ayodhya, UP: Devotees arrive at Hanumangarhi Temple to offer prayers on the occasion of Somvati Amavasya. pic.twitter.com/8rO8pvm6q9
— ANI (@ANI) December 30, 2024
"खराब मानसिकता": सरमा ने मनमोहन सिंह की 'अंतिम यात्रा' को लेकर की कांग्रेस की आलोचना
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक महान नेता बताया और नेता के अंतिम संस्कार के कुछ ही दिनों बाद उनके निधन का कथित तौर पर राजनीतिकरण करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि डॉ. मनमोहन सिंह एक महान नेता थे, उन्होंने हमारे देश की बहुत सेवा की. अंतिम यात्रा पर कांग्रेस ने जो राजनीति की है, वह उनकी बहुत खराब मानसिकता को दर्शाती है.
विदेश मंत्री जयशंकर आज जाएंगे दोहा, कतर के प्रधानमंत्री से मिलेंगे
विदेश मंत्री एस जयशंकर कतर राज्य की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आज जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात करेंगे.