विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2024

राम मंदिर उद्घाटन का लाइव प्रसारण यूपी के सभी जेलों में किया जाएगा: मंत्री

यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा, ''अभी 1.05 लाख से अधिक कैदी हैं. वे भी इस देश के नागरिक हैं. वे इस अवसर से दूर न रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य की सभी जेलों में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.''

राम मंदिर उद्घाटन का लाइव प्रसारण यूपी के सभी जेलों में किया जाएगा: मंत्री

अयोध्या: यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्ट्रीमिंग उत्तर प्रदेश की सभी जेलों में की जाएगी. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कैदी भी देख सकेंगे. यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा, ''अभी 1.05 लाख से अधिक कैदी हैं. वे भी इस देश के नागरिक हैं. वे इस अवसर से दूर न रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए राज्य की सभी जेलों में लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.''

उन्होंने आगे कहा कि सभी कैदी पेशेवर अपराधी नहीं हैं. जब कोई घटना घटती है तो वे अपराधी बन जाते हैं. अभिषेक के पवित्र अवसर पर वे अलग-थलग न रह जाएं, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है." भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह का देश भर में बूथ स्तर पर सीधा प्रसारण करने की योजना की घोषणा की है.

यह समारोह 22 जनवरी, 2024 को होने वाला है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर राम अभिषेक के लाइव प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया गया है. इस पहल का उद्देश्य आम लोगों को राम लला के अभिषेक को देखने का एक साधन प्रदान करना है. सूत्र ने बताया, "इस तरह, आम जनता राम लला के दर्शन कर सकती है और अभिषेक समारोह को देख सकती है.

ये भी पढ़ें: -
हवा में उड़ा फ्लाइट का दरवाजा तो डर-सहम गए यात्री; Video में कैद हुईं डरावनी तस्वीरें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com