विज्ञापन
This Article is From May 26, 2025

Mumbai Rain: पानी-पानी हुआ मुंबई, रेड अर्लट जारी, बस-लोकल-फ्लाइट्स सेवा पर असर

मध्य रेलवे की मेन लाइन पर कल्याण की ओर जाने वाली धीमी लोकल ट्रेनें 5 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर आने वाली तेज लोकल ट्रेनों में औसतन 10 मिनट की देरी दर्ज की गई है.

मुंबई:

मॉनसून की शुरुआत के साथ ही मुंबई के लोग परेशान हैं. देर रात से ही हो रही लगातार बारिश ने मायानगरी की रफ्तार को ठप कर दिया है. आसमान से लेकर जमीन तक इसका असर देखने को मिल रहा है. मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से मुंबई में रेड अर्लट जारी किया गया है.

  • मुंबई में पिछले कुछ समय से बारिश बिल्कुल थमी हुई है, कहीं पर भी भारी जलजमाव की स्तिथि अभी नहीं है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य में बारिश की स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने पूरे प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है. जिन स्थानों पर नुकसान हुआ है, वहां तुरंत पंचनामा करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वे राज्य के मुख्य सचिव और राज्य के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के साथ लगातार संपर्क में हैं.

  • राज्य के पुणे, सतारा, सोलापुर, रायगढ़, मुंबई और एमएमआर इलाकों में भारी बारिश हुई है. दौंड में 117 मिमी, बारामती में 104.75 मिमी, इंदापुर में 63.25 मिमी बारिश हुई.
  • बारामती में 25 घर आंशिक रूप से ढह गए हैं और बाढ़ में फंसे 7 लोगों को बचा लिया गया है. 70 से 80 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है. कल मोबाइल सेवाएं बाधित रहीं. अब उन्हें पूर्ववत किया जा रहा है. इंदापुर में बाढ़ की स्थिति से 2 लोगों को बचाया गया है.
  • फलटन में 163.5 मिमी. बारिश हुई. एनडीआरएफ की एक टीम फलटण में है. दुधेबावी गांव के पास 30 नागरिक फंसे हुए थे. उन्हें आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
  • सोलापुर में 67.75 मिमी. बारिश हुई है. मालशिरस तालुका में बाढ़ में 6 नागरिक फंस गए थे, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. पंढरपुर में भीमा नदी में 3 लोग फंस गए हैं, उनका बचाव कार्य जारी है.
  • रायगढ़ में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि भारी बारिश के कारण महाड़ से रायगढ़ फोर्ट मार्ग बंद कर दिया गया है.
  • मुंबई में 24 घंटे में 135.4 मिमी. इतनी बारिश दर्ज की गई है. मुंबई में कुल 6 स्थानों पर जलभराव की शिकायतें प्राप्त हुईं. शॉर्ट सर्किट की घटनाओं की कुल 18 शिकायतें और इमारत की दीवार गिरने की 5 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. मुंबई नगर निगम, अग्निशमन विभाग, मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​सभी तैयार हैं. कहीं भी कोई हताहत नहीं हुआ. एनडीआरएफ की टीमें मुंबई में 5 स्थानों पर किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है.

बिना काम घर से बाहर न निकलें- आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन

महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी काम के घर से बाहर न निकलें. तटीय इलाकों में जाने से और बच्चे समुद्र के किनारे जाने से बचें. साथ ही जो घाट वाले इलाके होते हैं, जहां भूस्खलन का खतरा होता है, वहां भी जानें से फिलहाल बचें.

आईएमडी अपडेट:

26.05.25 को 8:30 IST से 26.05.25 को 14:30 IST तक मुंबई में बारिश:

  • कोलाबा - 108.9 मिमी
  • सांताक्रूज़ - 69.5 मिमी
  • बांद्रा - 81.0 मिमी
  • जुहू एयरपोर्ट - 75.5 मिमी
  • टाटा पावर चेंबूर - 60.0 मिमी
  • विक्रोली - 46.0 मिमी
  • महालक्ष्मी - 36.5 मिमी
  • सायन - 60.5 मिमी

माहिम में इमारत का एक हिस्सा गिरा

मुंबई के माहिम में इमारत का एक हिस्सा गिरने की घटना सामने आई है. हाजी कासम नाम की चाल का एक हिस्सा गिरा है. यह दुर्घटना माहिम में स्थित एमएमसी (मियां मोहम्मद छोटणी) क्रॉस 3 रोड इलाके में हुई है. सूचना के अनुसार, सीढ़ियों के नीचे का हिस्सा गिरा है.

Latest and Breaking News on NDTV

मध्य रेलवे, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे की लोकल सेवाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे दफ्तर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मध्य रेलवे की मेन लाइन पर कल्याण की ओर जाने वाली धीमी लोकल ट्रेनें 5 मिनट की देरी से चल रही हैं, जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर आने वाली तेज लोकल ट्रेनों में औसतन 10 मिनट की देरी दर्ज की गई है. धीमी लोकल सेवाएं भी सामान्य से 5 मिनट देरी से चल रही हैं.

मेट्रो में भरा पानी

वर्ली अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन पर पहली ही बारिश में पानी भर गया. देखिए वीडियो

सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच केवल एक घंटे में सबसे अधिक बारिश नरीमन पॉइंट फायर स्टेशन में दर्ज की गई, जहां 104 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसके अलावा, ए वार्ड ऑफिस में 86 मिमी, कोलाबा पंपिंग स्टेशन में 83 मिमी, और मुंसिपल हेड ऑफिस में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

कोलाबा फायर स्टेशन में 77 मिमी, ग्रांट रोड आई हॉस्पिटल में 67 मिमी, मेमनवाड़ा फायर स्टेशन में 65 मिमी, मालाबार हिल में 63 मिमी और डी वार्ड में 61 मिमी बारिश मापी गई. 

ईस्टर्न सबर्ब्स की बात करें तो वहां तुलनात्मक रूप से कम बारिश हुई है। मानखुर्द फायर स्टेशन और एमपीएस स्कूल मानखुर्द में केवल 16 मिमी, नूतन विद्यालय मंडल में 14 मिमी और कलेक्टर कॉलोनी में 13 मिमी बारिश दर्ज की गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

वेस्टर्न सबर्ब्स में बांद्रा सुपारी टैंक, गजदरबंध पंपिंग स्टेशन और खार दांडा में 29 मिमी, जबकि स्वच्छता विभाग वर्कशॉप, एचई वार्ड ऑफिस और विले पार्ले फायर स्टेशन में 22 मिमी वर्षा हुई है.

प्रशासन सतर्क रहे और सहायता प्रदान करे: एकनाथ शिंदे

राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में खासकर मुंबई कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसलिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को सतर्क रहने और राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे जिले और भारी वर्षा वाले अन्य जिलों में स्थिति की समीक्षा की और आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया. 

भारी बारिश से लोग परेशान हैं

तेज़ हवाओं और बारिश की वजह से पेड़ और डालियां गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं.  सिटी में 4 स्थानों पर और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 जगहों पर पेड़ों के गिरने की सूचना बीएमसी को मिली है. बीएमसी का कहना है कि रेलवे सेवाएं अभी तक सामान्य बनी हुई हैं. लोकल ट्रेनें फिलहाल अपने निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कोई रुकावट दर्ज नहीं की गई है. 
 

  • सैंड हार्स्ट रोड और भायकला के बीच पानी भरने से पूरी तरह मध्य रेल ठप हो गया है. अप और डाउन साइड की लोकल सेवा बंद हो गई है.
  • हार्बर लाइन की सेवाएं भी बारिश के कारण धीमी गति से शुरू हुई हैं. वहीं, वेस्टर्न रेलवे की लोकल ट्रेनों में भी 5 मिनट तक की देरी देखी जा रही है.
  • मुंबई के कुर्ला, विद्या विहार, सायन, दादर और परेल जैसे इलाकों में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश जारी है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ घंटों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है. इसके चलते मुंबईकरों को सुबह भीगते हुए दिन की शुरुआत करनी पड़ सकती है.
  • मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बारिश की तीव्रता बनी रह सकती है और निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो सकती है. बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. बीती रात भी कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे आवागमन बाधित हुआ था. प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी बनाए रखने की बात कही है.

अजित पवार ने बारामती का दौरा किया रद्द

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए. बारामती, इंदापूर और सोलापुर के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गईं है. मुंबई के साथ ही अन्य इलाकों में भी तेज बारिश हो रही है. अजित पवार ने अपना बारामती दौरा रद्द कर दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

  • आज के लिए IMD ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 
  • मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 
  • अगले 3-4 घंटों में राज्य के कुछ जिलों में 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना है. 
  • प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. 

 मुंबई में समय से पहले मॉनसून ने दी दस्तक 

IMD के अनुसार, इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य से पहले ही महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है और अगले कुछ दिनों में मुंबई में तेज़ बारिश के साथ पूरी तरह सक्रिय होने की संभावना है.  मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि आने वाले समय में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

बीएमसी ने 24x7 वॉर रूम बनाया

बीएमसी ने 24x7 आपदा नियंत्रण कक्ष यानी वॉर रूम सक्रिय कर दिया है, जहां नागरिक किसी भी आपात स्थिति की सूचना दे सकते हैं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही लोकल ट्रेन सेवाओं और बसों के संचालन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.  नागरिकों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम के दौरान बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें, जलभराव वाले इलाकों से बचें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में नगर निगम द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें.

ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी से बचें... PM मोदी ने एनडीए नेताओं की बैठक में ऐसी सलाह क्यों दी?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com