विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

Coronavirus Lockdown: आज से चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए पूरी लिस्ट, स्टेशन और ट्रेनों की टाइमिंग

इन ट्रेनों में किन यात्रियों को यात्रा करने का अधिकार होगा और इसके लिए क्या शर्तें होंगी. आपको बता दें कि इन ट्रेनों में कोई भी व्यक्ति सफर कर सकता है और उसके पास मान्य टिकट होना जरूरी है.

Coronavirus Lockdown: आज से चलेंगी ये ट्रेनें, जानिए पूरी लिस्ट, स्टेशन और ट्रेनों की टाइमिंग
भारतीय रेलवे मंगलवार से कुछ रूट्स पर ट्रेनें शुरू कर रहा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई (मंगलवार) से कुछ यात्री ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है. सभी ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें एसी (AC) कोच होंगे. अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि कौन सी ट्रेनें चलेंगी, कहां से कहां तक ट्रेनें चलेंगी, इनकी टाइमिंग क्या होगी. इन ट्रेनों में किन यात्रियों को यात्रा करने का अधिकार होगा और इसके लिए क्या शर्तें होंगी. आपको बता दें कि इन ट्रेनों में कोई भी व्यक्ति सफर कर सकता है और उसके पास मान्य टिकट होना जरूरी है.

12 मई से कई पैसेंजर ट्रेन भी चलेंगी. इसके बाद रेलवे कुछ नए रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चला सकता है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि टिकटों की बुकिंग सोमवार शाम 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी. फिलहाल एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. यात्रा के टिकट के लिए कहीं भी काउंटर नहीं खोला जाएगा. यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी और उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा. किसी भी यात्री में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाने पर उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन ट्रेनों में स्टॉपेज भी काफी कम होंगे.

इन रूट्स पर चलेंगी 30 ट्रेनें

ट्रेन नंबर - कहां से कहां तक (समय)तिथि व बारम्बारतारास्ते के स्टेशन
02301 - हावड़ा (1705) - नई दिल्ली (1000)12 मई से रोज़आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, पारसनाथ, गया जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
02302 - नई दिल्ली (1655) - हावड़ा (0955)13 मई से रोज़
02951 - मुंबई सेंट्रल (1730) - नई दिल्ली (0905)12 मई से रोज़बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागडा, कोटा
02952 - नई दिल्ली (1655) - मुंबई सेंट्रल (0845)13 मई से रोज़
02957 - अहमदाबाद (1820) - नई दिल्ली (0800)12 मई से रोज़साबरमती, मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, अजमेर, जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली कैन्ट
02958 - नई दिल्ली (2025) - अहमदाबाद (1005)13 मई से रोज़
02309 - राजेंद्र नगर (1920) - नई दिल्ली (0740)12 मई से रोज़पटना जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
02310 - नई दिल्ली (1715) - राजेंद्र नगर (0530)13 मई से रोज़
02691 - बेंगलुरू (2030) - नई दिल्ली (0555)12 मई से रोज़श्री सत्य साई प्रशांति निलयम, धर्मवरम जंक्शन, अनंतपुर, गुंटाकल जंक्शन, रायचूर, सेरम, सिकंदराबाद जंक्शन, काज़ीपेट जंक्शन, बलहारशाह, नागपुर, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, झांसी जंक्शन, ग्वालियर जंक्शन, आगरा कैन्ट
02692 - नई दिल्ली (2115) - बेंगलुरू (0640)14 मई से रोज़
02424 - नई दिल्ली (1645) - डिब्रूगढ़ (0700)12 मई से रोज़न्यू तिनसुकिया, मरियानी जंक्शन, दीमापुर, दिफू, लम्डिंग जंक्शन, चापरमुख जंक्शन, गुवाहाटी, न्यू बोंगईगांव, कोकराझार, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नौगचिया, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, दानापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
02423 - डिब्रूगढ़ (2110) - नई दिल्ली (1015)14 मई से रोज़
02442 - नई दिल्ली (1600) - बिलासपुर (1200)12 मई से मंगल, शनिरायपुर जंक्शन, दुर्ग, राज नंदगांव, गोंडिया जंक्शन, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर
02441 - बिलासपुर (1440) - नई दिल्ली (1055)14 मई से सोम, गुरु
02823 - भुवनेश्वर (1000) - नई दिल्ली (1045)13 मई से रोज़कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली (खड़गपुर), टाटानगर जंक्शन, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह जंक्शन, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
02824 - नई दिल्ली (1705) - भुवनेश्वर (1725)14 मई से रोज़
02425 - नई दिल्ली (2110) - जम्मू तवी (0545)12 मई से रोज़लुधियाना, पठानकोट कैन्ट, कठुआ
02426 - जम्मू तवी (2010) - नई दिल्ली (0500)13 मई से रोज़
02434 - नई दिल्ली (1600) - चेन्नई सेंट्रल (2040)13 मई से बुध, शुक्रविजयवाड़ा, वारंगल, बलहारशाह, नागपुर, भोपाल, झांसी, ग्वालियर, आगरा
02433 - चेन्नई सेंट्रल (0635) - नई दिल्ली (1030)15 मई से शुक्र, रवि
02454 - नई दिल्ली (1530) - रांची (1000)13 मई से बुध, शनिबरका काना, डाल्टनगंज, गरवा रोड जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
02453 - रांची (1740) - नई दिल्ली (1055)14 मई से गुरु, रवि
02414 - नई दिल्ली (1125) - मडगांव (1250)15 मई से शुक्र, शनितिविम, कुडल, रत्नागिरी, पनवेल, वसई रोड, सूरत, वडोदरा जंक्शन, कोटा जंक्शन
02413 - मडगांव (1030) - नई दिल्ली (1240)17 मई से सोम, रवि
02438 - नई दिल्ली (1600) - सिकंदराबाद (1400)17 मई से रविकाज़ीपेट जंक्शन, बलहारशाह, नागपुर, भोपाल, झांसी
02437 - सिकंदराबाद (1315) - नई दिल्ली (1040)20 मई से बुध
02432 - नई दिल्ली (1125) - तिरुअनंतपुरम (0525)13 मई से मंगल, बुध, रविकोल्लम, अल्लप्पी, एरनाकुलम जंक्शन, त्रिशूर, शोरानूर, जंक्शन, कोझीकोड, कन्नूर, कासरगोड, मंगलौर, उडुपी, करवार, मडगांव, सावंतवाडी रोड, रत्नागिरी, पनवेल, वसई रोड, वडोदरा, कोटा
02431 - तिरुअनंतपुरम (1945) - नई दिल्ली (1240)15 मई से मंगल, गुरु, शुक्र
02501 - अगरतला (1900) - नई दिल्ली (1120)18 मई से सोमअन्बासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर जंक्शन, न्यू हैफलॉन्ग, होजई, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया जंक्शन, बारपेटा रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार जंक्शन, बरौनी जंक्शन, पाटलिपुत्र, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल
02502 - नई दिल्ली (1950) - अगरतला (1330)20 मई से बुध

भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएं. इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा. इन ट्रेनों की सभी कोच एसी होंगी और इनका स्टॉपेज भी कम होगा. 

इन ट्रेनों के संचालन के बाद रेलवे कुछ अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें संचालित करेगा, हालांकि यह कोचों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा, क्योंकि 20,000 कोचों को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में आरक्ष‍ित किया गया है. वहीं, रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कोच रिजर्व किए गए हैं.

बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक ढाई लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 40 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 20,917 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.

VIDEO: 12 मई से यात्री ट्रेनें शुरू करेगा रेलवे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com