विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 18, 2023

दिल्ली-NCR में तेज बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, देश के इन हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार

आईएमडी (IMD) के चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार की रात, अगले कुछ घंटों में शहर में गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. कोयम्बटूर और कन्याकुमारी सहित कई जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-NCR में तेज बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, देश के इन हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार
दिल्ली में बूंदाबांदी के साथ आज दिन की शुरूआत हुई.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु तक कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. दिल्ली में तो बूंदाबांदी के साथ ही दिन की शुरूआत हुई. दिल्ली के आसपास के इलाकों में दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा.भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में पड़ेगी
उत्तर प्रदेश की बात करें तो आगरा, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़ हरदोई, हरिद्वार, ज्योतिबा फुले नगर, कन्नौज, कानपुर नगर, कांशीराम नगर, खीरी, लखनऊ, महामाया नगर, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर और शामली में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश या गरज के साथ बौछारें होंगी. 

हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में...
हिमाचल प्रदेश के बद्दी, सोलन,ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल और स्पिति, मंडी, शिमला, सिरमौर में अगले 3-4 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ छींटे और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है.

पंजाब के इन जिलों में...
पंजाब के बरनाला, चंडीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, रूपनगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर और तरनतारन के कुछ स्थानों पर अगले 3-4 घंटों के दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे) के साथ एक या दो बार बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

चेन्नई में आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी
आईएमडी के चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार की रात, अगले कुछ घंटों में शहर में गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. कृष्णगिरी, धर्मपुरी, इरोड, सलेम, कोयम्बटूर, थिरुपुर, थेनी, डिंडीगुल, मदुरै, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, तेनकासी, थूथुकुडी, थिरुनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे कहा,"तमिलनाडु और पुडुचेरी के तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, रानीपेट, वेल्लोर, थिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर, करूर, नामक्कल, नीलगिरी और शिवगंगई जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है."

महाराष्ट्र में तूफान और बिजली गिरने की संभावना
महाराष्ट्र के नागपुर में आईएमडी ने राज्य के कुछ हिस्सों में तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट और 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, "विदर्भ के कुछ जिलों में तूफान, हवा और बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है."अधिकारी ने आगे बताया, "गढ़चिरौली, गोंदिया, यवतमाल और नागपुर में ओलावृष्टि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के लिए नारंगी अलर्ट जारी किया गया है और अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
दिल्ली-NCR में तेज बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहाना, देश के इन हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;