विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2014

श्रीनगर में कानून की छात्रा पर तेजाब से हमला

श्रीनगर में कानून की छात्रा पर तेजाब से हमला
श्रीनगर:

शहर के नौशेरा इलाके में कार सवार अज्ञात युवकों ने एक कॉलेज के बाहर कानून की एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया, जिससे लड़की घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक निजी कानून कॉलेज की छात्रा पर राह चलते एक कार से कुछ युवकों ने तेजाब फेंक दिया।

उसे नजदीक के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि लड़की के शरीर पर बुरी तरह से जलने के जख्म हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है।

दो साल के दौरान श्रीनगर में तेजाब हमले की यह दूसरी घटना है। शहर के बाघट-बरजुल्ला में पिछले साल जनवरी में इसी तरह की एक घटना में एक निजी स्कूल की एक 30 वर्षीय शिक्षिका घायल हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, तेजाब से हमला, तेजाब हमला, Srinagar, Acid Attack In Sri Nagar, Acid Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com