विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2021

Video: बुंदेलखंड की लठ मार 'दीवाली' की धूम, हजारों की संख्‍या में जुटते हैं लोग

आपने बरसाने की लठ मार होली देखी ही होगी, लेकिन क्‍या आप बुंदेलखंड की लठ मार दीवाली के बारे में जानते हैं जिसमें वीरता का पुट है, और यह नृत्य युद्ध कला को दर्शाता है. बुंदेलखंड में धनतेरस से लेकर दीपावली की दूज तक गांव गांव में दिवारी नृत्य खेलते नौजवानों की टोलियां घूमती रहती हैं, और दिवारी देखने के लिए हज़ारों की भीड़ जुटती है.

जालौन:

आपने बरसाने की लठ मार होली देखी ही होगी, लेकिन क्‍या आप बुंदेलखंड की लठ मार दीवाली के बारे में जानते हैं जिसमें वीरता का पुट है, और यह नृत्य युद्ध कला को दर्शाता है. बुंदेलखंड में धनतेरस से लेकर दीपावली की दूज तक गांव गांव में दिवारी नृत्य खेलते नौजवानों की टोलियां घूमती रहती हैं, और दिवारी देखने के लिए हज़ारों की भीड़ जुटती है. दिवारी खेलने वाले लोग इस कला को श्री कृष्ण द्वारा ग्वालों को सिखाई गई आत्म रक्षा की कला मानते हैं. दीपावली आते ही इसकी चौपालें गांव से लेकर शहरों तक सज चुकी है, यहां प्रत्येक चौपालों पर युवा वृद्ध और बच्चे अपने अपने हांथों में लाठी लाठी डंडों से लेस होकर दिखाई देते हैं, जो लाठियों का अचूक वार करते हुए युद्ध कला को दर्शाने वाले इस नृत्य में दिखाई दे जायेंगे.

बुंदेलखंड का परम्परागत लोक नृत्य दिवारी जिसने न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में अपनी धूम मचा दी है, इसमें जिमनास्टिक की तरह इनके करतब वाकई में अदभुत हैं. अलग तरह से बज रही ढोलक की थाप खुद ब खुद लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देती है. बुंदेलखंड की यह परम्परा गांवों और शहरों सभी जगह  उत्साह पूर्वक देखी जा सकती है. अलग वेश भूषा और मजबूत लाठी जब दीवाली लोक नृत्य खेलने वालों के हाथ आती है तो यह कला बुन्देली सभ्यता-परम्परा को मजबूत रूप से प्रकट करती है. इस कला को हर बुन्देली सीखना चाहता है फिर चाहे वह बूढ़ा हो या बच्चा या फिर जवान, क्योकि इसमें वीरता का पुट होता है.

बुंदेलखंड का दिवारी लोक नृत्य गोवधन पर्वत से भी सम्बन्ध रखता है. द्वापर युग में श्री कृष्ण ने जब गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठा कर ब्रजवासियों को इन्द्र के प्रकोप से बचाया था तब ब्रजवासियों ने खुश हो कर यह दिवारी नृत्य कर श्री कृष्ण की इन्द्र पर विजय का जश्न मनाया था तथा ब्रज के ग्वालवाले ने इसे दुश्मन को परास्त करने की सबसे अच्छी कला माना था. इसी कारण इन्द्र को श्री कृष्ण की लीला को देख कर परास्त होना पड़ा.

बुंदेलखंड के हर त्योहार में वीरता और बहादुरी दर्शाने की पुरानी रवायत है, तभी तो रौशनी के पर्व में भी लाठी डंडों से युद्ध कला को दर्शाते हुए दीपोत्सव मनाने की यह अनूठी परम्परा सिर्फ़ इसी इलाके की दीपावली में ही देखने को मिलती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com