विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2023

VIDEO: भूस्खलन ने बहा दिया बद्रीनाथ जाने वाले नेशनल हाईवे का हिस्सा, पर्यटक फंसे

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच, गुरुवार को दिल्ली में भी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है...

उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गुरुवार को एक प्रमुख राजमार्ग का एक हिस्सा बह गया, जिससे पर्यटक फंस गए. चमोली जिले में छिनका के पास बद्रीनाथ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 7 का एक हिस्सा मलबे से ढक गया है.

गौरतलब है कि तीन ही दिन पहले अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के चलते पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में मंडी और कुल्लू को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के रुक जाने से 200 लोग फंसे रह गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे और उन्हें 15 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा था.

समाचार एजेंसी PTI की एक ख़बर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं, और तीन अन्य लापता हैं.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच, गुरुवार को दिल्ली में भी बारिश हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया.

भारत में मॉनसून इस साल नए पैटर्न में पहुंचा है, और अब तक मुल्क के 80 फीसदी से ज़्यादा हिस्से तक पहुंच चुका है. दिल्ली और मुंबई में मॉनसून एक ही दिन 25 जून को पहुंचा था - यह कुछ ऐसा था, जो पिछले 62 वर्ष में कभी नहीं हुआ था. आमतौर पर मानसून 1 जून तक केरल, 11 जून तक मुंबई और 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com