विज्ञापन
Story ProgressBack

"पहिले भईंस के सींग पकड़ के चढ़त रही, अब उड़न खटोला..." मजेदार है लालू की हेलिकॉप्टर वाली ये कहानी

1990 में लालू यादव को बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ-साथ एक हेलीकॉप्टर भी मिला. जिसका जिक्र लालू कई बार अपने भाषणों में कर चुके हैं. अपने मजाकिया अंदाज में लालू मंच से कई बार कह चुके हैं, "ई उड़न खटोला (हेलीकॉप्टर) जगन्नाथ बाबू खरीदले रहन. अब हम चढ़ तानी, पहिले भईंस के सींग पकड़ के चढ़त रही. अब ई उड़न खटोला पर चढ़त बानी"

Read Time: 3 mins
"पहिले भईंस के सींग पकड़ के चढ़त रही, अब उड़न खटोला..." मजेदार है लालू की हेलिकॉप्टर वाली ये कहानी

राजनीति के 'धुरंधर' लालू यादव आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने परिवार के साथ केक भी काटा, जिनकी शानदार तस्वीरें भी सामने आई हैं. लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था. लालू कई बार यह कहते हुए नजर आए हैं कि हमारा जन्म 1948 में हुआ और मेरे डर से अंग्रेज 1947 में ही भाग गया. लालू यादव से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं. लेकिन आज हम आपको एक रोचक किस्से के बारे में बताएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

1990 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में लालू यादव ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है और यही से बिहार में कांग्रेस का पतन शुरु हुआ जो आज तक जारी है. जगन्नाथ मिश्रा बिहार में कांग्रेस के आखरी CM रहे. उसी समय का एक किस्सा है. 10 मार्च 1990 को लालू पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण किया. यह पहली बार हुआ जब किसी मुख्यमंत्री ने राजभवन के बजाय गांधी मैदान में शपथ ग्रहण किया.

Latest and Breaking News on NDTV

"अब ई उड़न खटोला पर चढ़त बानी..."
1990 में लालू यादव को बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी के साथ-साथ एक हेलीकॉप्टर भी मिला. जिसका जिक्र लालू कई बार अपने भाषणों में कर चुके हैं. अपने मजाकिया अंदाज में लालू मंच से कई बार कह चुके हैं, "ई उड़न खटोला (हेलीकॉप्टर) जगन्नाथ बाबू खरीदले रहन. अब हम चढ़ तानी, पहिले भईंस के सींग पकड़ के चढ़त रही. अब ई उड़न खटोला पर चढ़त बानी"

Latest and Breaking News on NDTV

 जगन्नाथ मिश्रा के खरीदे हेलीकॉप्टर पर लालू से भरी उड़ान
दरअसल, जब बिहार के मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा थो तो उन्होंने सरकारी कामों के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा था. लेकिन संयोग से जब पटना एयरपोर्ट पर इसकी डिलीवरी हुई तो अगले दिन जगन्नाथ मिश्रा की सरकार चली गई और वे मुख्यमंत्री नहीं रहे. इसके बाद लालू यादव ने जब बिहार की सत्ता संभाली तो उन्हें जगन्नाथ मिश्रा के खरीदे हेलीकॉप्टर पर चढ़ने का मौका मिला और लालू इस किस्से को मजाकिया अंदाज में कई बार बता चूके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

वाजपेयी को बोल दिया था- अब तो देश का जान छोडि़ए... 
लालू यादव का सदन में दिया गया वो भाषण भी बेहद याद किया जाता है, जब उन्‍होंने अटल बिहारी वाजपेयी को कह दिया था कि अब प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ दो.लालू ने कहा था- "नेहरू(पंडित जवाहर लाल नेहरू) ने आपके (अटल बिहारी वाजपेयी) बारे में यह भविष्यवाणी की थी कि आप एक दिन इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. आप एक बार प्रधानमंत्री बने, फिर दूसरी बार बने. अब आप दो बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं... अब तो देश की जान छोड़िए." लालू यादव के ये कहने का अंदाज इतना मजाकिया था कि अटल बिहारी वाजपेयी भी ठहाके मार के हंसने को मजबूर हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्या बिरला के पक्ष में वोट डालेंगे चंद्रशेखर? जानिए लोकसभा अध्यक्ष चुनाव पर 10 बड़े अपडेट
"पहिले भईंस के सींग पकड़ के चढ़त रही, अब उड़न खटोला..." मजेदार है लालू की हेलिकॉप्टर वाली ये कहानी
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Next Article
YSR कांग्रेस का दफ्तर ध्वस्त किए जाने पर छिड़ी सियासी जंग, इन कारणों से हुई कार्रवाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;