
रांची:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव करोड़ों रुपये के चारा घोटाले मामले में आज (सोमवार) को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए। अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध तरीके से 3.31 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़े मामले में 38 लोगों को तलब किया था। इसमें लालू यादव भी शामिल थे। लालू रविवार शाम को पटना से रांची पहुंचे। मामले की सुनवाई अभी चल रही है। लालू यादव को पहले ही चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराया जा चुका है। उन्हें अक्टूबर 2013 में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई थी। वह फिलहाल, जमानत पर बाहर हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं