पी चिदंबरम की फाइल फोटो
चेन्नई:
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर भाई-भतीजावाद करने और ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज दिलाने में पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और सरकार से पूछा कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख को वापस स्वदेश लाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
चिदंबरम ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर मोदी की तरफ से लगाए गए आरोप 'हास्यास्पद' हैं।
चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रवर्तन निदेशालय मोदी के खिलाफ 16 मामलों में जांच कर रही है और 15 मामलों में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिदंबरम ने सरकार से सात सवाल पूछे और कहा कि अगर सुषमा मोदी को मानवीय आधार पर यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराना चाहती थीं, तो उन्हें मोदी से कहना चाहिए था कि वह लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें।
उन्होंने पूछा, 'उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मोदी को भारतीय यात्रा दस्तावेज की जगह ब्रिटेन के यात्रा दस्तावेज की जरूरत होगी?' चिदंबरम ने कहा कि यह भाई-भतीजावाद, पद का दुरुपयोग और नियमों के उल्लंघन का मामला है।
यूपीए सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार से मोदी तथा ब्रिटिश राजकोष के चांसलर जॉर्ज ऑस्बोर्न के बीच हुए पत्राचार को सार्वजनिक करने की मांग की।
चिदंबरम ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार पर मोदी की तरफ से लगाए गए आरोप 'हास्यास्पद' हैं।
चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रवर्तन निदेशालय मोदी के खिलाफ 16 मामलों में जांच कर रही है और 15 मामलों में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। चिदंबरम ने सरकार से सात सवाल पूछे और कहा कि अगर सुषमा मोदी को मानवीय आधार पर यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराना चाहती थीं, तो उन्हें मोदी से कहना चाहिए था कि वह लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें।
उन्होंने पूछा, 'उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मोदी को भारतीय यात्रा दस्तावेज की जगह ब्रिटेन के यात्रा दस्तावेज की जरूरत होगी?' चिदंबरम ने कहा कि यह भाई-भतीजावाद, पद का दुरुपयोग और नियमों के उल्लंघन का मामला है।
यूपीए सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके चिदंबरम ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार से मोदी तथा ब्रिटिश राजकोष के चांसलर जॉर्ज ऑस्बोर्न के बीच हुए पत्राचार को सार्वजनिक करने की मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ललित मोदी विवाद, पी चिदंबरम, सुषमा स्वराज, आईपीएल, अरुण जेटली, Lalit Modi Controversy, P Chidambaram, Sushma Swaraj, IPL, Arun Jaitely