मोदी सरनेम केस में राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी सत्ता पक्ष के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. भारत की सभी संस्थाओं की आलोचना करने वाले राहुल को अब खुद ही तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी सांसद लहर सिंह सिरोया ने राहुल गांधी की आलोचना की है और कहा कि अब भारत को गाली देना बंद करने के साथ ही उन्हें दुनिया को सच भी बताना चाहिए.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, " हाल ही में राहुल गांधी दुनिया भर में घूम-घूम कर भाषण दे रहे थे कि भारत में सभी संस्थाएं ध्वस्त हो गई हैं. कम से कम अब अपनी सजा पर रोक के बाद उन्हें दुनिया को सच बताना चाहिए कि भारत की न्यायपालिका स्वतंत्र है. उन्हें भारत को गाली देना बंद कर देना चाहिए. लोकतंत्र यहां फलता-फूलता है."
Recently @RahulGandhi went around the world lecturing that all institutions had collapsed in India. At least now, after a stay on his conviction, he should tell the truth to the world that Indian judiciary is independent. He should stop abusing India. #Democracy thrives here.
— Lahar Singh Siroya (@LaharSingh_MP) August 5, 2023
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल कर दी.
न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि टिप्पणी उचित नहीं थी और सार्वजनिक जीवन में भाषण देते समय एक व्यक्ति से सावधानी बरतने की उम्मीद की जाती है.
पीठ ने कहा, “निचली अदालत के न्यायाधीश द्वारा अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया है, ऐसे में अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की जरूरत है.”
शीर्ष अदालत गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम' से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
यह भी पढ़ें -
-- मणिपुर मंत्रिमंडल ने राज्यपाल से 21 अगस्त को विधानसभा सत्र बुलाने की सिफारिश की
-- आम चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आयु सीमा 25 साल से घटाकर 18 साल करने का सुझाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं